Jamshedpur News : तड़ीपार सलमान को घर में घुसते ही पुलिस ने दबोचा

Jamshedpur News : फायरिंग, हत्या समेत कई मामलों के आरोपी रहे तड़ीपार भालूबासा मुस्लिम बस्ती निवासी मो. सलमान खान को रविवार को पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 11:12 PM
an image

परिजनों ने गिरफ्तारी पर जतायी आपत्ति

Jamshedpur News :

फायरिंग, हत्या समेत कई मामलों के आरोपी रहे तड़ीपार भालूबासा मुस्लिम बस्ती निवासी मो. सलमान खान को रविवार को पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार मो. सलमान के घर पहुंचते ही पुलिस टीम आ धमकी और उसे गिरफ्तार कर लिया. सलमान के गिरफ्तार करने पर घरवालों ने आपत्ति जतायी. घरवालों ने पुलिस को रोकने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस सलमान को गिरफ्तार कर सीतारामडेरा थाना ले गयी, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. मो. सलमान की मां संगीता खलको के अनुसार तड़ीपार होने के कारण बेटा सलमान जिला से बाहर रहता था. रविवार को वह घर में नहाने व कपड़े लेने पहुंचा था. इसी दौरान पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर ले गयी. पुलिस के अनुसार मो. सलमान को तड़ीपार किया गया था. उसने सरकारी आदेश की अवहेलना की है. इस मामले में सीतारामडेरा थाना में सरकारी आदेश की अवहेलना की प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version