Jamshedpur News : दो दिनों में पुलिस ने वाहन चालकों से वसूले 2.80 लाख रुपये जुर्माना, 22 वाहन जब्त
Jamshedpur News : जिला पुलिस द्वारा ड्रंक एंड ड्राइव और रैश ड्राइविंग के खिलाफ पिछले दो दिनों से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पिछले दो दिनों में यातायात पुलिस ने चेकिंग के दौरान 22 वाहनों को जब्त किया, इसके अलावा 2.80 लाख रुपये जुर्माना वसूला.
शराब पीकर या रैश ड्राइविंग में पकड़ाने पर हो रही कार्रवाई
Jamshedpur News :
जिला पुलिस द्वारा ड्रंक एंड ड्राइव और रैश ड्राइविंग के खिलाफ पिछले दो दिनों से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पिछले दो दिनों में यातायात पुलिस ने चेकिंग के दौरान 22 वाहनों को जब्त किया, इसके अलावा 2.80 लाख रुपये जुर्माना वसूला. एसएसपी किशोर कौशल और सिटी एसपी कुमार शिवाशीष द्वारा देर रात इस अभियान की जांच की जा रही है. जिला पुलिस की मानें तो हमारा प्रयास है कि लोग सुरक्षित अपने घर पहुंचे. जुर्माना वसूलना मकसद नहीं है. बावजूद लोग नशे की हालत में वाहन चला रहे हैं, इसके अलावा रैश ड्राइविंग भी कर रहे हैं. जिसके कारण कई हादसे हो रहे हैं. लोगों की जान भी जा रही है. पिछले दो दिनों में गोलमुरी और जुगसलाई में नौ-नौ वाहनों को जब्त किया गया. इसके अलावा क्रमश: 70 हजार और 40 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया. जबकि बिष्टुपुर में दो और मानगो में एक वाहन को जब्त किया गया. वहीं, क्रमश: बिष्टुपुर में 50 हजार रुपये और मानगो में 80 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. जबकि साकची में एक वाहन को जब्त किया गया, जबकि 40 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है. यह आंकड़ा गत 30 और 31 दिसंबर की रात का है.बुधवार को भी देर रात तक चला अभियान
जिला पुलिस और यातायात थाना द्वारा बुधवार एक जनवरी को भी देर रात तक ड्रंक एंड ड्राइव और रैश ड्राइविंग को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें कई वाहनों से जुर्माना वसूला गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है