Jamshedpur News : मतगणना से पूर्व शहर में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Jamshedpur News : मतगणना की पूर्व संध्या पर एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर जिला के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस पैदल ही क्षेत्र में घूम कर लोगों को मतगणना के पश्चात किसी तरह का उत्पात नहीं करने की अपील की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 8:58 PM

Jamshedpur News :

मतगणना की पूर्व संध्या पर एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर जिला के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस पैदल ही क्षेत्र में घूम कर लोगों को मतगणना के पश्चात किसी तरह का उत्पात नहीं करने की अपील की. साकची बाजार और मेन रोड के अलावा काशीडीह क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. इसके अलावा बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी, जुगसलाई, बागबेड़ा, परसुडीह, सुंदरनगर, बर्मामाइंस, टेल्को, गोविंदपुर, बिरसानगर, सिदगोड़ा, गोलमुरी, सीतारामडेरा, मानगो आजादनगर, उलीडीह, एमजीएम समेत अन्य सभी थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version