Jamshedpur News : टकलू हत्याकांड के फरार आरोपी माशूक मनीष के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

Jamshedpur News : भुइयांडीह में टकलू लोहार की हत्या के मामले में फरार मानगो के शातिर अपराधी माशूक मनीष उर्फ मोनू सिंह के सारण जिला के रिविलगंज स्थित घर पर सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2024 12:22 AM
an image

Jamshedpur News :

भुइयांडीह में टकलू लोहार की हत्या के मामले में फरार मानगो के शातिर अपराधी माशूक मनीष उर्फ मोनू सिंह के सारण जिला के रिविलगंज स्थित घर पर सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. सीतारामडेरा थाना की पुलिस स्थानीय थाना की मदद से उसके घर पहुंची. पुलिस ढोल बजाते हुए माशूक मनीष के घर गयी. पुलिस ने घरवालों को बताया कि अगर एक माह के अंदर माशूक मनीष पुलिस के समक्ष या कोर्ट में सरेंडर नहीं करता है तो कुर्की जब्ती की जायेगी. मालूम हो कि भुइयांडीह के टकलू लोहार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उक्त हत्याकांड में माशूक मनीष नामजद आरोपी है. हत्याकांड के बाद से वह फरार है. टकलू लोहार हत्याकांड में पुलिस अबतक पांच युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इधर, पुलिस ने मारपीट के एक मामले में शातिर बदमाश कन्हैया सिंह के भांजा अंशु चौहान के भुइयांडीह स्थित घर में इश्तेहार चिपकाया है. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश में छापामारी की जा रही है. कोर्ट से वारंट भी निर्गत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version