Jamshedpur News :
डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल में सोमवार को छुट्टी के बाद एक चार साल का बच्चा स्कूल के गेट के बाहर निकल गया. वह पैदल-पैदल ही कदमा सोनारी लिंक रोड की तरफ बढ़ रहा था. इस रोड में तेज रफ्तार से बाइक सवार लगातार गुजर रहे थे. हेलमेट चेकिंग करने काफी संख्या में पुलिस कर्मी यहां डटे हुए थे. इसी बीच बैग लटकाए अकेले बच्चे पर ट्रैफिक पुलिस के एएसआइ विनय कुमार सिंह की नजर पड़ी. उन्होंने बच्चे से पूछा कि वह आखिर अकेला कहां जा रहा है, इस पर बच्चे ने जवाब दिया कि हर दिन उसके पापा स्कूल से लेने आते थे. लेकिन आज नहीं आ पाए. काफी देर होने के बाद जब स्कूल बंद हो रहा था तो वह गेट से बाहर निकल कर घर जाने लगा. इसके बाद उसके बैग खोल कर स्कूल डायरी में घर का पता देखा गया. साथ ही उसमें बच्चे की मां का फोन नंबर था. फोन लगा कर बच्चे से पुलिस कर्मियों ने बात कराई साथ ही कहा कि वे अपना पता दें, बच्चे को सुरक्षित घर छोड़ दिया जाएगा. हालांकि, बच्चे की मां आनन-फानन में वहां पहुंची और बच्चे को सुरक्षित पाकर काफी खुश हुई. बच्चा सोनारी का रहने वाला था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है