Jamshedpur News : तड़ीपार आरोपी सलमान को पुलिस ने भेजा जेल

Jamshedpur News : सीतारामडेरा के भालूबासा निवासी मो. सलमान खान को पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. तड़ीपार होने के बाद भी सलमान छुपकर अपने घर पर रह रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 12:53 AM
an image

Jamshedpur News :

सीतारामडेरा के भालूबासा निवासी मो. सलमान खान को पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. तड़ीपार होने के बाद भी सलमान छुपकर अपने घर पर रह रहा था. जिसकी खबर पुलिस को मिली थी. खबर मिलने के बाद पुलिस ने सलमान को छापेमारी कर उसके घर से रविवार को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सलमान छुप कर अपने घर में रह रहा था. बीच-बीच में वह कुछ दिनों के लिए कहीं चला जाता था. रविवार को वह फिर से अपने घर आया था. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि सलमान पर फायरिंग, हत्या समेत कई मामले अलग- अलग थाना में दर्ज है. पुरानी रंजिश के कारण सलमान के घर पर कुछ माह पूर्व अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version