Jamshedpur News :
सिदगोड़ा के गुड्डू शुक्ला की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी बागबेड़ा निवासी अजय मल्लाह और उसके साथी सूरज कुमार को पुलिस रिमांड पर लेगी. सिदगोड़ा पुलिस ने इसको लेकर कोर्ट में आवेदन दिया है. पुलिस अजय मल्लाह के जरिये हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल को बरामद करने का प्रयास कर रही है, ताकि बतौर साक्ष्य उसे कोर्ट में पेश किया जा सके. इस मामले में पुलिस नामजद आरोपी कैमरामैन की तलाश में जुटी है. कैमरामैन का खरसांवा में घर है. इसके अलावा आदित्यपुर में भी वह किराये के मकान में रहता था. वारदात के बाद से वह भी फरार है.मालूम हो कि गत 10 नवंबर को सिदगोड़ा निवासी गुड्डू शुक्ला गायब हुआ था. इस मामले में टेंपो चालक पिंटू कुमार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने गायब होने के 62 दिनों बाद गुड्डू शुक्ला का नरकंकाल खरसावां के सोना नदी से बरामद किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है