Jamshedpur News : झामुमो नेत्री आशा सिंह भूमिज मौत प्रकरण में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज

Jamshedpur News : बारीडीह पटना लाइन की झामुमो नेत्री आशा सिंह भूमिज की मौत सिर और सीने में चोट लगने से हुई थी. आशा की हत्या करने के बाद शव को नदी में फेंक दिया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:05 AM
an image

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, सिर और सीने में चोट लगने से हुई थी मौत

12 नवंबर को सुवर्णरेखा नदी में महिला नेत्री का मिला था शव

Jamshedpur News :

बारीडीह पटना लाइन की झामुमो नेत्री आशा सिंह भूमिज की मौत सिर और सीने में चोट लगने से हुई थी. आशा की हत्या करने के बाद शव को नदी में फेंक दिया गया था. आशा की हत्या मामले में पुलिस नामजद आरोपी प्रशांत पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी कि प्रेम-प्रसंग में आशा की हत्या हुई थी. वह लगातार प्रशांत पांडेय पर शादी का दबाव बना रही थी. जिसके कारण प्रशांत ने 11 नवंबर को फोन कर उसे बुलाया, फिर हत्या कर शव सुवर्णरेखा नदी में शव को फेंक दिया.

मालूम हो कि गत 12 नवंबर को झामुमो नेत्री आशा सिंह भूमिज का शव सुवर्णरेखा नदी से बरामद किया गया था. उक्त मामले में चौकीदार वायुन महतो के बयान पर एमजीएम थाना में अस्वाभाविक मौत की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस ने शव के पास से मृतका का मोबाइल भी बरामद किया था. हालांकि बाद में मृतका के बेटे महेश सिंह भूमिज ने एमजीएम थाना में मकान मालिक राजेश साहू और उसके साथी प्रशांत पांडेय के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आशा की मौत का कारण सिर और सीने में चोट लगना बताया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version