Jamshedpur News : नहीं हो सका गुड्डू शुक्ला के कंकाल का पोस्टमॉर्टम, कैमरामैन की तलाश में छापा

Jamshedpur News : सिदगोड़ा बजरंग चौक रिंग रोड निवासी गुड्डू शुक्ला उर्फ रमेश शुक्ला के नरकंकाल का मंगलवार को भी पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका. मजिस्ट्रेट की अनुमति नहीं होने के कारण पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 9:05 PM

नरकंकाल का होगा डीएनए और बोन टेस्टिंग

सिदगोड़ा थाना प्रभारी ने खुद के बयान पर हत्या का केस कराया दर्ज

जेल में बंद अजय मल्लाह और सूरज को रिमांड पर लेकर पुलिस करेगी पूछताछ

गोली मारकर हत्या के बाद बोरे में बंद कर खरसांवा के सोना नदी में फेंका गया था शव

Jamshedpur News :

सिदगोड़ा बजरंग चौक रिंग रोड निवासी गुड्डू शुक्ला उर्फ रमेश शुक्ला के नरकंकाल का मंगलवार को भी पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका. मजिस्ट्रेट की अनुमति नहीं होने के कारण पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका. जानकारी के अनुसार नरकंकाल होने के कारण उसका डीएनए और बोन टेस्टिंग भी किया जायेगा, ताकि यह पुख्ता किया जा सके कि बरामद नरकंकाल गुड्डू शुक्ला का ही है. इधर, गुड्डू शुक्ला की हत्या के मामले में नरकंकाल मिलने के बाद सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी ने खुद के बयान पर चोरी के मामले में घाघीडीह जेल में बंद बागबेड़ा पोस्तुनगर के शातिर बदमाश व मृतक के साथी अजय मल्लाह, खरसांवा निवासी कैमरामैन, आदित्यपुर भाटिया बस्ती निवासी सूरज कुमार उर्फ सूरज कुमार महतो और आदित्यपुर विद्युतनगर निवासी पिंटू कुमार के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुख्य आरोपी अजय मल्लाह और सूरज कुमार कोवाली में पिछले दिनों हुये चोरी के मामले में जेल में बंद है. इस मामले में पुलिस ने पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया है. पिंटू कुमार टेंपो चालक है. गुड्डू शुक्ला की हत्या करने के बाद पिंटू की टेंपो में ही शव को बोरे में बंद कर खरसांवा के सोना नदी में फेंका गया था. शव को ठिकाने लगाने की योजना खरसांवा निवासी कैमरामैन की ही थी. कारण कि सोना नदी से कुछ दूरी पर ही कैमरामैन का घर है. पुलिस कैमरामैन की तलाश में जुटी है. जानकारी के अनुसार कैमरामैन मूल रूप से खरसांवा का रहने वाला है. हालांकि वह आदित्यपुर में ही रहकर काम करता है. पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी अजय मल्लाह और सूरज कुमार को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पुलिस गुड्डू शुक्ला हत्याकांड में गिरफ्तार टेंपो चालक पिंटू कुमार से पूछताछ कर रही है.

मालूम हो कि गत 10 नवंबर को सिदगोड़ा बजरंग चौक रिंग रोड निवासी गुड्डू शुक्ला घर से बाइक से आदित्यपुर विद्युतनगर स्थित अपने निर्माणाधीन घर गया था. जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. इस संबंध में पत्नी सुरभि कुमारी ने सिदगोड़ा और आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत की थी. 62 दिनों बाद गत रविवार को सिदगोड़ा थाना की पुलिस ने गुड्डू शुक्ला के नरकंकाल को हत्याकांड में गिरफ्तार टेंपो चालक दीपू कुमार की निशानदेही पर सोना नदी से बरामद की थी.

शिकायत के बाद भी नहीं हुई थी प्राथमिकी

गुड्डू शुक्ला के घरवालों ने बताया कि गुड्डू के गायब होने के बाद आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत की थी. क्योंकि वह आदित्यपुर थाना क्षेत्र के विद्युतनगर से गायब हुआ था. लेकिन आदित्यपुर थाना की पुलिस ने घरवालों की शिकायत नहीं सुनी और परिजनों को सिदगोड़ा थाना भेज दिया. पुलिस की पूछताछ में अजय मल्लाह ने गुड्डू शुक्ला के गुम होने से खुद को अनभिज्ञ बताया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया.

पैसे के विवाद और मुखबिरी के कारण हुई हत्या

पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी कि गुड्डू शुक्ला पुलिस की मुखबिरी करता था. पिछले दिनों उसने आदित्यपुर में चोरी के एक मामले में कुछ युवकों को पुलिस से पकड़वा दिया था. इसके अलावा जुगसलाई में भी पुलिस की मुखबिरी करता था. कोवाली में अजय मल्लाह व उसके साथी ने चोरी की थी. जिसकी जानकारी गुड्डू शुक्ला को थी. उक्त चोरी के रुपये बांटने को लेकर भी अजय मल्लाह से गुड्डू शुक्ला का विवाद हुआ था. जिसके बाद अजय मल्लाह व उसके साथियों ने ही साजिश कर गुड्डू को आदित्यपुर विद्युतनगर बुलाया और उसकी हत्या कर दी. पुलिस की पूछताछ में पिंटू ने इसका खुलासा किया. पिंटू की निशानदेही पर पुलिस ने गुड्डू के मोबाइल व पर्स को गड्ढा खोदकर बरामद कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version