Jamshedpur News : नरकंकाल का हुआ पोस्टमॉर्टम, लिया गया डीएनए व बोन टेस्ट सैंपल

Jamshedpur News : सिदगोड़ा बजरंग चौक रिंग रोड निवासी गुड्डू शुक्ला उर्फ रमेश शुक्ला के नरकंकाल का गुरुवार को मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पोस्टमॉर्टम किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 9:28 PM

सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर घरवालों ने किया अंतिम संस्कार

नरकंकाल बारीडीह स्थित घर नहीं ले गये परिजन

Jamshedpur News :

सिदगोड़ा बजरंग चौक रिंग रोड निवासी गुड्डू शुक्ला उर्फ रमेश शुक्ला के नरकंकाल का गुरुवार को मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पोस्टमॉर्टम किया गया. इस दौरान टीएनए टेस्ट और बोन टेस्ट के लिये सैंपल लिये गये. पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने नरकंकाल को घरवालों को सौंप दिया. परिजन नरकंकाल लेकर सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पहुंचे, जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिजन नरकंकाल को बजरंग चौक स्थित घर नहीं ले गये. इधर, गुड्डू शुक्ला की मौत से घरवालों का रो- रो कर बुरा हाल है. गुड्डू शुक्ला की एक बेटी और एक बेटा है. गुरुवार को गुड्डू शुक्ला की हत्या के मामले में सिदगोड़ा पुलिस ने अजय मल्लाह और सूरज कुमार को रिमांड पर लेने की अर्जी कोर्ट में दाखिल की है. हत्याकांड में फरार नामजद आरोपी खरसांवा निवासी कैमरामैन की तलाश में पुलिस जुटी है.

मालूम हो कि गत 10 नवंबर को गुड्डू शुक्ला गायब हो गया था. टेंपो चालक पिंटू कुमार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 62 दिनों बाद रविवार को खरसावां के सोना नदी से एक नरकंकाल बरामद किया था.

पति के हत्यारे को मिले फांसी की सजा : सुरभि

गुड्डू शुक्ला की पत्नी सुरभि कुमारी ने हत्यारे को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है. कहा कि बदमाशों ने जिस तरह पति की निर्मम हत्या कर शव को फेंक दिया, उसी तरह हत्यारे को सजा भी मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version