Jamshedpur News :
मनीफिट निवासी प्रभजोत कौर सैनी ने एफएमजीइ (फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन) की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास कर ली है. रविवार देर रात रिजल्ट आया. प्रभजोत कौर को 300 में से 214 अंक मिले हैं. जानकारी मिलने पर पिता अमरजीत सिंह और माता गुरजीत कौर ने घर पर केक काट और पड़ोसियों को मिठाई खिला खुशियां बांटी. प्रभजोत कौर ने यूरोप के यूक्रेन में छह साल रह कर एमबीबीएस की पढ़ाई की. इसके बाद भारत आकर 12 जनवरी को कोलकाता में एफएमजीइ की परीक्षा दी. प्रभजोत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. प्रभजोत के पिता ने पिछले दिनों टिनप्लेट यूनियन का चुनाव जीता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है