15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : मानसिक रोगी बन रिनपास से गैंग चला रहा था हत्याकांड में उमकैद की सजा काट रहा प्रकाश मिश्रा

Jamshedpur News : जेम्को में दलबीर सिंह बीरे हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा प्रकाश मिश्रा रांची के रिनपास के कैदी वार्ड से अपने गिरोह को संचालित कर रहा था.

जमशेदपुर के कारोबारियों से मांग रहा था रंगदारी
एसएसपी की शिकायत पर रांची के एसडीओ ने की छापेमारी, दो मोबाइल, चाकू, शराब की बोतल, कैंची और फोन बुक मिला
बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से जून 2024 में रिनपास में हुआ था भर्ती
जेम्को में बीरे हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है प्रकाश मिश्रा

Jamshedpur News :

जेम्को में दलबीर सिंह बीरे हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा प्रकाश मिश्रा रांची के रिनपास के कैदी वार्ड से अपने गिरोह को संचालित कर रहा था. खुद को मानसिक रूप से बीमार बताकर प्रकाश मिश्रा गत जून माह से रिनपास के कैदी वार्ड में रहकर मोबाइल से शहर के कारोबारियों से रंगदारी की मांग कर रहा था. कैदी वार्ड में उसे सारी सुविधाएं उपलब्ध थी. एसएसपी किशोर कौशल को इसकी भनक मिलने पर उन्होंने रांची उपायुक्त को पत्र लिखकर शिकायत की. जिसके बाद रविवार की तड़के एसडीओ उत्कर्ष कुमार की अगुवाई में टीम ने कैदी वार्ड में छापामारी कर प्रकाश मिश्रा के पास से दो एंड्राइड मोबाइल, एक चाकू, एक कैंची, शराब की बोतल, मोबाइल चार्जर और आधार कार्ड बरामद किया है. छापामारी टीम में डीएसपी (हेड क्वार्टर वन) भोला प्रसाद भी मौजूद थे.

जानकारी के अनुसार पुलिस व प्रशासन द्वारा छापामारी करने के दौरान शातिर बदमाश प्रकाश मिश्रा ने अपने मोबाइल को नष्ट करने का भी प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया. इस मामले में रांची के कार्यपालक दंडाधिकारी साइनी तिग्गा ने कांके थाना में प्रकाश मिश्रा के खिलाफ संगठित अपराध व आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.

मालूम हो कि 10 दिसंबर 2013 की रात 8.30 बजे टेल्को आजादबस्ती में दलबीर सिंह बीरे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने प्रकाश मिश्रा व उसके गिरोह को सिवान से गिरफ्तार किया था. बीरे हत्याकांड में प्रकाश मिश्रा, उसके भाई सूरज मिश्रा उर्फ रोहित, जयप्रकाश सिंह, मोहित कुमार, टीटू सिंह, कुणाल शर्मा, भीम कामत को आजीवन कारावास की सजा कोर्ट ने सुनायी थी.

नयन सिंह के नाम पर कारोबारी को देता था धमकी

पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि शातिर अपराधी प्रकाश मिश्रा खुद को नयन सिंह बताकर शहर के कारोबारी से रंगदारी की मांग करता था. इसके अलावा नयन सिंह के नाम पर ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल कर खुद को जेम्को में महेश मिश्रा और बिरसानगर में आकाश सिन्हा पर फायरिंग की जिम्मेवारी भी लेता था. वह इंटरनेट कॉल के जरिये यह काम करता था. ताकि प्रकाश मिश्रा पर पुलिस को शक ना हो सके.

महेश मिश्रा पर फायरिंग में पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ

पुलिस शातिर बदमाश प्रकाश मिश्रा को जेम्को में महेश मिश्रा पर हुए फायरिंग के मामले में रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इसके अलावा बिरसानगर में आकाश सिन्हा पर फायरिंग के मामले में भी पुलिस पूछताछ करेगी. मालूम हो कि गत 17 अगस्त को जेम्को में महेश मिश्रा पर बाइक पर सवार अपराधियों ने फायरिंग की थी. जिसमें सूरज यादव घायल हो गया था. उक्त मामले में प्रकाश मिश्रा गिरोह के अग्नि पाठक समेत अन्य की संलिप्तता सामने आयी थी.

मोबाइल व फोन बुक को खंगाल रही पुलिस

पुलिस रिनपास के कैदी वार्ड में प्रकाश मिश्रा के पास से मिले दो मोबाइल और फोन बुक को खंगाल रही है. जिसके जरिये पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है.

कोट…

रिनपास के कैदी वार्ड में भर्ती प्रकाश मिश्रा द्वारा जमशेदपुर व सरायकेला के कारोबारी को फोन कर रंगदारी की मांग की जा रही थी. इसकी शिकायत मिलने पर रांची उपायुक्त को पत्र लिखकर जानकारी दी गई. जिसके बाद रिनपास में छापामारी कर प्रकाश मिश्रा के पास से दो मोबाइल, फोन बुक, चाकू, शराब की बोतल समेत अन्य सामान बरामद किया है. उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.

किशोर कौशल, एसएसपी, जमशेदपुरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Jamshedpur News Today : यहां जमशेदपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें