Jamshedpur News :
महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाने के लिए लोगों की बढ़ी आस्था को देखते हुए बस ऑनर्स ने अपने कई रूट की बसों को प्रयागराज के लिए चलाना शुरू कर दिया है. सरकार से इजाजत लेकर इन बसों का परिचालन हो रहा है. पहले तो प्रयागराज के लिए पांच ही बसों का परिचालन हो रहा था. लेकिन लोगों की आस्था और बसवालों पर बढ़ते दबाव के बाद करीब 20 बसों को अब यहां से प्रयागराज के लिए चलाया जा रहा है. करीब 1800 रुपये के टिकट पर बसें आना-जाना कर रही है. जाम के कारण बसों के परिचालन में थोड़ी दिक्कत हो रही है, लेकिन यात्रियों को प्रयागराज तक पहुंचा दिया जा रहा है. बसों की संख्या बढ़ने के बावजूद सभी बसें फुल है. वहीं, सिवान, पटना, बिहारशरीफ, संथाल परगना की ओर जाने वाली बसों को डायवर्ट किया गया है, जिस कारण इस एरिया में लोगों के आने-जाने में थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है. दरअसल, करीब 650 किलोमीटर का सफर प्रयागराज का होता है. इस कारण बस मालिक लग्जरी और बेहतर कंडिशन वाली बसों का ही परिचालन उस रुट के लिए कर रहे हैं. बसों की सफाई का भी बेहतर इंतजाम किया गया है. बस मालिक नीरज सिंह ने बताया कि बसों की डिमांड काफी ज्यादा है. लेकिन जाम के कारण दिक्कत हो रही है. मोहिनिया के पास डायवर्सन के कारण सबसे ज्यादा जाम लग रहा है, लेकिन हम लोग यह सेवा महाकुंभ के अंतिम दिन तक जारी रखेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है