Jamshedpur News : घाघीडीह सेंट्रल जेल में कैदियों को किया गया जागरूक
Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने 90 दिनों के आउटरीच कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को घाघीडीह सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच जागरुकता अभियान चलाया.
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने 90 दिनों के आउटरीच कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को घाघीडीह सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच जागरुकता अभियान चलाया. इस अभियान में लीगल डिफेंस काउंसिल के सदस्य रंजना श्रीवास्तव एवं अभिनव कुमार ने कैदियों के अधिकार व जेल मैन्युअल के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही डालसा के कार्य व उसके उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाला. इस दौरान जागरुकता अभियान में घाघीडीह सेंट्रल जेल के पीएलवी भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है