Jamshedpur News : टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में नहीं बढ़ेगी उत्पादन क्षमता

Jamshedpur News : टाटा स्टील में संयुक्त समितियों में किये गये बदलाव के बाद पहली बैठक सर्वोच्च कमेटी जेसीसीएम की हुई. इस बैठक में विस्तार से सारे मुद्दों पर चर्चा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 10:29 PM

पूरे कंपनी का सिर्फ 30 फीसदी उत्पादन शहर में

जेसीसीएम की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

Jamshedpur News :

टाटा स्टील में संयुक्त समितियों में किये गये बदलाव के बाद पहली बैठक सर्वोच्च कमेटी जेसीसीएम की हुई. इस बैठक में विस्तार से सारे मुद्दों पर चर्चा की गयी. इस दौरान चेयरमैन के तौर पर वाइस प्रेसिडेंट चैतन्य भानु, वाइस चेयरमैन टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु मौजूद थे. बैठक में यूनियन के सारे पदाधिकारी मौजूद थे. मैनेजमेंट की ओर से वाइस प्रेसिडेंट राजीव मंगल, वीपी एचआरएम अतरई सान्याल, वीपी आशीष अनुपम समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह बीमार हैं और टीएमएच में भर्ती हैं, जबकि उपाध्यक्ष शहनवाज आलम निजी कार्य से शहर से बाहर हैं. इसलिए दोनों अनुपस्थित रहे.

कार्बन उत्सर्जन को कम करने पर जोर

इस दौरान पहले चीफ एचआरएम मुकेश अग्रवाल ने जेसीसीएम के फंक्शन की जानकारी दी. यह चूंकि, पहली बैठक थी, इस कारण इसके नये बदले हुए रुपरेखा के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर एक सवाल के जवाब में टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से कहा गया कि टाटा स्टील का विस्तार हो रहा है. प्रोडक्शन दोगुना हो रहा है, लेकिन जमशेदपुर प्लांट का विस्तार संभव नहीं है, क्योंकि यह शहर के बीचोबीच है. आने वाले समय में टाटा स्टील के कुल उत्पादन का करीब 30 फीसदी ही उत्पादन जमशेदपुर में होगा. शेष 70 फीसदी उत्पादन कलिंगानगर या अन्य प्लांट में होने लगेगा. इस दौरान कार्बन उत्सर्जन को कम करने पर जोर दिया गया और कहा गया कि नेट जीरो मिशन को कारगर तरीके से उठाया जाना है.

बैठक में ये मुद्दे उठे

1. महामंत्री सतीश सिंह ने कहा कि कर्मचारी अगर प्राइम में दिखाता है तो उसके बाद उसका सारा इलाज चार्जेबल हो जा रहा है. काफी समय से यह मामला पेंडिंग है, जिसको ठीक किया जाना चाहिए. इस पर मैनेजमेंट ने कहा कि कई सालों से यह चल रहा है, उसको देखा जायेगा.

2. यूनियन उपाध्यक्ष संजीव तिवारी ने कहा कि ग्रुप इंश्योरेंस लाया जाना चाहिए. टीएमएच में बेड की काफी समस्या है. इसकी उपलब्धता को दुरुस्त किया जाये. वेंडर के कर्मचारियों को फैमिली बेनीफिट स्कीम उपलब्ध कराने को कहा है. बेड को बढ़ाने का आश्वासन मैनेमजेंट ने दिया.

3. सहायक सचिव अजय चौधरी ने कहा कि नये क्वार्टर में सुविधा को बढ़ाया गया है, जिसके लिए वे आभार जताते हैं. उन्होंने ही जमशेदपुर प्लांट के विस्तार का सवाल उठाया.

4. कोषाध्यक्ष आमोद दुबे ने कहा कि इमरजेंसी में दवा मिलने में अब भी दिक्कत हो रही है. इसको ठीक किया जाये. मैनेजमेंट ने कहा कि इसको ठीक किया जा रहा है.

5. सहायक सचिव श्याम बाबू ने कहा कि कैंटीन में बफेट लंच की व्यवस्था हो. अभी वजन से खाना दिया जाता है. इसको ठीक किया जाना चाहिए. मैनेजमेंट ने कहा कि फूड वेस्टेज को रोकने के लिए यह कदम उठाया जायेगा.

6. यूनियन के उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि हाल के दिनों में कंपनी के खर्च में कटौती करने के नाम पर सुविधाओं में कटौती हुई है. सभी तरह के कार्यक्रमों में कमी लायी गयी है. मैनेजमेंट ने कहा कि ऐसा नहीं है. सुविधा में कटौती नहीं की गयी है, लेकिन जो गैर जरूरी चीजें है, उसको जरूर नियंत्रित किया गया है.

7. सहायक सचिव नितेश राज ने कहा कि दोपहिया वाहनों पर पीछे बैठने वाले को गेट पर उतारा जाता है, जिसको बंद किया जाये. कर्मचारियों के लिए हर साल पिकनिक व गेट टूगेदर आयोजित किया जाये. कंपनी के सभी फ्लैट की एक साथ रिपेयरिंग की जाये. जुस्को मॉल को जल्द शुरू किया जाये. कर्मचारियों के काम करने के लिए परमिट कितना होना चाहिए, यह तय किया जाना चाहिए. मैनेजमेंट ने कहा कि दोपहिया वाहनों के मामले को देखा जा रहा है. पिकनिक और गेट टूगेदर को लेकर पैमाना तय किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version