20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : ग्रेड 7 में शिक्षकों का प्रमोशन फिर लटका, ग्रेड 4 में 296 शिक्षकों को इसी सप्ताह मिलेगा प्रमोशन

Jamshedpur News (Sandeep Savarna) : पूर्वी सिंहभूम जिले में ग्रेड 4 में जल्द ही शिक्षकों को प्रमोशन मिल जायेगा. इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार पांडेय की ओर से इस ग्रेड में प्रमोशन पाने वाले योग्य शिक्षकों की सूची तैयार कर ली गयी है.

– सीधी नियुक्ति वाले शिक्षक भी अब बन सकेंगे प्रिंसिपल, नये सिरे से बनेगी मेरिट लिस्ट

– अगले सप्ताह तक शिक्षकों की सूची को उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा

Jamshedpur News (Sandeep Savarna) :

पूर्वी सिंहभूम जिले में ग्रेड 4 में जल्द ही शिक्षकों को प्रमोशन मिल जायेगा. इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार पांडेय की ओर से इस ग्रेड में प्रमोशन पाने वाले योग्य शिक्षकों की सूची तैयार कर ली गयी है. अगले सप्ताह तक उक्त सूची को उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. उपायुक्त का अनुमोदन मिलने के बाद प्रमोशन का रास्ता साफ होगा.

हालांकि, ग्रेड 7 में शिक्षकों के प्रमोशन का मामला फिलहाल लटक गया है. अलग-अलग जिले में ग्रेड 7 में प्रमोशन देने के लिए सूची तैयार की गयी थी. लेकिन झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के बाद एक बार उक्त सूची को शिथिल करते हुए फिर से नये सिरे से सूची तैयार करने को कहा गया है. झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस दीपक रोशन की अदालत में प्राथमिक शिक्षकों को ग्रेड चार से ग्रेड सात ( प्रिंसिपल ) में प्रोन्नति देने को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई के बाद अदालत ने कहा कि ग्रेड सात में प्रोन्नति नियमावली 1993 के तहत प्रोन्नति दी जाएगी. अदालत ने अर्हता रखने वाले शिक्षकों को ग्रेड सात में प्रोन्नति देने का आदेश दिया है. अदालत ने कमेटी की अनुशंसा पर अब तक सरकार की ओर से जारी पत्र और प्रोन्नति को लेकर बनी वरीयता सूची को निरस्त कर दिया है. इस संबंध में राकेश कुमार सिंह सहित अन्य की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है. इसके बाद अब पूर्वी सिंहभूम समेत अन्य जिले में शिक्षकों को ग्रेड 7 में प्रमोशन देने का मामला कुछ दिनों के लिए फिर टल गया है. जानकारी के अनुसार अब ग्रेड 7 में प्रमोशन चुनाव के बाद ही मिल सकेगा. क्योंकि इसके लिए एक बार फिर नए सिरे से सूची तैयार की जाएगी. हालांकि, उससे पूर्व ग्रेड 4 के शिक्षकों के प्रमोशन संबंधित फाइल को क्लियर करने की तैयारी की गयी है.

फार्मूले पर कुछ शिक्षकों ने जतायी है आपत्ति

जिला शिक्षा विभाग की ओर से दोनों ग्रेड में अब तक कुल 394 शिक्षकों के प्रमोशन की लिस्ट तैयार की गयी है. लिस्ट के अनुसार जिले के कुल 98 शिक्षकों को ग्रेड 7 में प्रमोशन मिलेगी, जिसके बाद ये सभी 98 शिक्षक प्रिंसिपल बन जायेंगे. हालांकि, जिले में प्रिंसिपल के कुल 195 पद खाली हैं. सभी पदों को प्रमोशन के जरिए भरा जाना है. हालांकि, इस प्रमोशन के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले में जो सूची तैयार की गयी है, उस पर कुछ शिक्षकों ने आपत्ति जतायी है. कारण है कि पूर्वी सिंहभूम जिले में जो प्रमोशन की सूची तैयार की गयी है उसका आधार नियुक्ति तिथि है. यानी जिस तिथि पर जो शिक्षक नियुक्ति हुए, उसी तिथि के आधार पर वे सीनियर या जूनियर होंगे. जबकि राज्य के कुछ जिलों में मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रमोशन की सूची तैयार की गयी है. हालांकि, सरकार के पत्र संख्या 770 के कंडिका 4 में इस बात का उल्लेख है कि अगर किसी जिले में प्रमोशन लंबित है, और उस जिले में अगर मेघा क्रमांक उपलब्ध है तो उसी के आधार पर नियुक्ति होगी. हालांकि, पूर्वी सिंहभूम ऐसा जिला है जहां शिक्षकों का प्रमोशन लंबित नहीं है. उन्हें 2017 में प्रमोशन मिल चुका है. उस वक्त शिक्षकों को नियुक्ति की तिथि पर ही प्रमोशन मिला था. यही कारण है कि 2017 में किए गये प्रमोशन को आधार बनाते हुए ही इस बार भी प्रमोशन की सूची तैयार की गयी है.

रोस्टर के अनुसार सिर्फ 98 शिक्षक ही प्रिंसिपल बनने के योग्य

जिला शिक्षा विभाग की ओर से विभागीय नियमों के अनुसार रोस्टर तैयार किया गया तो पाया गया कि सिर्फ 98 शिक्षक ही प्रमोशन के योग्य हैं. हालांकि हाईकोर्ट के आदेश के बाद इनकी संख्या बढ़ सकती है. क्योंकि सीधी नियुक्ति वाले शिक्षकों को भी इसका लाभ मिलेगा. पूर्व में विभाग द्वारा नियमों में संशोधन करते हुए तय किया गया कि सीधी नियुक्ति वाले शिक्षक तभी प्रिंसिपल बन सकते हैं, जब वे कम से कम 10 वर्षों तक पठन-पाठन कार्य कर चुके हों. इस नियम की वजह से ग्रेड 7 पर प्रमोशन के लिए शिक्षकों की सीटें खाली रह गयी थी.

किस श्रेणी के कितने शिक्षकों को मिलेगा प्रमोशन

ग्रेड 7 में : 98ग्रेड 4 में : 296

कला : 107

विज्ञान : 88भाषा : 101

क्या है प्रोन्नति नियमावली 1993 की शर्तें एवं अहर्ता

– ग्रेड 3 में पदोन्नति के लिए – प्रशिक्षित स्नातक और ग्रेड-2 में न्यूनतम 12 वर्ष की सेवा या मैट्रिक प्रशिक्षित और ग्रेड-2 में न्यूनतम 18 वर्ष की सेवा

– ग्रेड-4 में प्रोन्नति के लिए प्रशिक्षित स्नातक तथा ग्रेड-3 एवं ग्रेड-2 में शिक्षकों की अनुपलब्धता की स्थिति में ग्रेड-1 से ग्रेड-4 में प्रोन्नति की स्थिति में ग्रेड-I में न्यूनतम 8 वर्ष की सेवा- ग्रेड-6 में पदोन्नति के लिए प्रशिक्षित स्नातकोत्तर और ग्रेड-5 में न्यूनतम 12 वर्ष की सेवा, या प्रशिक्षित स्नातक और ग्रेड-5 में न्यूनतम 18 वर्ष की सेवा- प्रशिक्षित स्नातकोत्तर ग्रेड-7 में प्रोन्नति के लिए , ग्रेड-6 एवं ग्रेड-5 में शिक्षकों की अनुपलब्धता की स्थिति में ग्रेड-4 से ग्रेड-7 में प्रोन्नति हेतु, ग्रेड-5 में न्यूनतम पांच वर्ष की सेवा. बशर्ते कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंधित प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों को भी 31 मार्च, 1995 तक ग्रेड-7 में पदोन्नति के लिए विचार किया जा सकता है, यदि इन श्रेणियों के प्रशिक्षित स्नातकोत्तर अध्यापक उपलब्ध नहीं हैं.

क्या है प्रोन्नति में पदों की उपलब्धता की नियमावली

स्थापना समिति प्रत्येक वर्ष पदोन्नति के लिए उस वर्ष की पहली अप्रैल तक रिक्त पदों की गणना करेगी. स्थापना समिति आरक्षण के नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सामान्य वर्ग के लिए रिक्त पदों की भी गणना करेगी. बशर्ते कि ग्रेड-1 से ग्रेड-2, ग्रेड-4 से ग्रेड-5 तथा ग्रेड-7 से ग्रेड-8 में प्रोन्नति के लिए क्रमशः ग्रेड-1, ग्रेड-4 तथा ग्रेड-7 में से प्रत्येक में न्यूनतम 12 वर्ष की संतोषजनक सेवा आवश्यक होगी तथा पदों की उपलब्धता तथा आरक्षण नियमों का कोई प्रतिबंध नहीं होगा.

– ग्रेड-2 से ग्रेड-3 एवं ग्रेड-5 से ग्रेड-6 में प्रोन्नति के लिए क्रमशः 31 मार्च को ग्रेड-2 एवं ग्रेड-5 में कार्यरत कुल शिक्षकों की संख्या का 20% पद उपलब्ध होगा.

– ग्रेड-4 एवं ग्रेड-7 में प्रोन्नति के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जिलों के लिए स्वीकृत पद उपलब्ध होंगे.

वर्जन…

ग्रेड 7 में अब हाइकोर्ट के आदेश के आधार पर प्रमोशन मिलेगा. इसके लिए विभागीय पत्र का इंतजार किया जा रहा है. जो भी दिशा-निर्देश दिया जाएगा, उसके आधार पर नए सिरे से सूची तैयार होगी. ग्रेड 4 में प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है. सूची तैयार कर ली गयी है. वरीय अधिकारियों का अनुमोदन इसी सप्ताह ले लिया जायेगा. शिक्षकों को जल्द ही ग्रेड 4 में प्रमोट किया जाएगा. आशीष कुमार पांडेय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें