Jamshedpur News : इंफोसिस-एलएंडटी चेयरमैन के मजदूर विरोधी रवैये का विरोध, फूंका पुतला

Jamshedpur News : भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीआइटीयू ) कोल्हान कमेटी की ओर से रविवार को देशव्यापी आंदोलन के तहत साकची गोलचक्कर के समीप किसान मजदूर एकता दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 7:31 PM

साकची गोलचक्कर पर मनाया गया किसान मजदूर एकता दिवस

Jamshedpur News :

भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीआइटीयू ) कोल्हान कमेटी की ओर से रविवार को देशव्यापी आंदोलन के तहत साकची गोलचक्कर के समीप किसान मजदूर एकता दिवस मनाया गया. इस दौरान इंफोसिस और एलएंडटी के प्रमुखों की तस्वीरें जलाकर मजदूर विरोधी रवैये का विरोध किया गया. सभा को कॉमरेड जे मजूमदार, केडी प्रताप, केपी सिंह, संजय कुमार, पीआर गुप्ता, टी मुखर्जी आदि ने भी संबोधित किया. सभी ने कहा कि यदि बजट प्रस्तावों में यूनियन की मांगों को पूर्ण रूप से शामिल नहीं किया गया, तो आगामी 5 फरवरी को केंद्रीय ट्रेड यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से देशभर में संयुक्त विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. सभा की अध्यक्षता वयोवृद्ध नेता केके त्रिपाठी ने किया. उन्होंने कहा कि 43 साल बाद एक बार फिर किसान-मजदूर, आम जनता के जीवन और आजीविका पर गंभीर हमलों के खिलाफ संघर्ष के रास्ते पर हैं. सभा को सीटू के झारखंड महासचिव कॉमरेड बी. देब ने भी संबोधित किया.

आगामी बजट पर वित्त मंत्री से की ये मांग

आवश्यक वस्तुओं को जीएसटी मुक्त करना, वायदा कारोबार और जमाखोरी पर रोक, सार्वभौमिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली का प्रावधान, पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क के लूट पर रोक, सरकारी रिक्त पदों को भरने, मनरेगा के लिए आवंटन बढ़ाना, शहरी क्षेत्रों में रोजगार गारंटी स्कीम लागू करना, सार्वजनिक संगठनों के निजीकरण, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की लूट पर रोक, कृषि उपज के गारंटीकृत खरीद के साथ वैधानिक न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने जैसी मांगें शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version