Jamshedpur News : सुवर्णरेखा नदी घाट पर छापा, बालू लदा एक व सात खाली ट्रक जब्त
Jamshedpur News : धालभूम एसडीओ पारूल सिंह के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने बुधवार बारीडीह निराला पथ सुवर्णरेखा नदी अवैध घाट पर औचक छापेमारी की. जहां से बालू लदे एक 407 ट्रक व सात खाली 407 ट्रक को जब्त किया.
धालभूम एसडीओ व खनन विभाग की टीम ने बालू माफियाओं के खिलाफ चलाया विशेष छापेमारी अभियान
Jamshedpur News :
धालभूम एसडीओ पारूल सिंह के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने बुधवार बारीडीह निराला पथ सुवर्णरेखा नदी अवैध घाट पर औचक छापेमारी की. जहां से बालू लदे एक 407 ट्रक व सात खाली 407 ट्रक को जब्त किया. छापेमारी में ट्रक के मालिक, ड्राइवर व खलासी भागने में सफल रहे. खबर लिखे जाने तक स्थानीय लोगों से बातचीत के बाद थाना में ट्रक मालिक, ड्राइवर व खलासी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी. इसमें संजीत सिंह शक्तिनगर, मोनू लोहिया पथ, सूरज लोहिया पथ, श्याम यादव नागाडूंगरी, टोपो कुंभकार, धनजी जायसवाल, अजय के खिलाफ अवैध खनन की धारा, एनजीटी की धारा लगाकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए खनन इंस्पेक्टर अरविंद उरांव ने कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की.वर्जन…
बालू के अवैध कारोबार की सूचना मिलने पर खनन विभाग की टीम के साथ बारीडीह निराला पथ सुवर्णरेखा नदी बालू के अवैध घाट पर औचक छापेमारी की गयी. आठ ट्रक जब्त किये गये हैं. बालू माफिया, ट्रक मालिक, चालक के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया गया है.
पारूल सिंह, एसडीओ, धालभूम अनुमंडल, जमशेदपुर.
ये गाड़ियों हुई जब्त
1.जेएच05 बीबी-75042.जेएच05बीओ-23513.जेएच05जे-10634.जेएच05क्यू-14325.जेएच05सीएस-2383
6.जेएच-05सीएम47427.जेएच05बीआर-25338.जेएच05बीआर-6580
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है