कई ट्रेनें चिन्हित, सिविल ड्रेस में तैनात होंगे अफसर, चोरी रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश
Jamshedpur News :
टाटानगर रेल थाना की जांच करने मंगलवार को रेल एसपी प्रवीण पुष्कर पहुंचे. श्री पुष्कर ने रेल थाना में मौजूद दो पदाधिकारियों को रिकॉर्ड अपडेट नहीं करने के लिए शो-कॉज किया. कर्मियों को सभी रिकॉर्ड अपडेट रखने का निर्देश दिया. एसपी ने जीआरपी थाना की साफ-सफाई को बेहतर करने को कहा. एसपी ने यहां वैसे ट्रेनों के चिन्हित किया, जिसमें काफी भीड़ रहती है और रात के वक्त चलती है. उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि ठंड के मौसम में रात के वक्त यात्री सो जाते हैं. इस दौरान चोरी की घटना को ज्यादा अंजाम दिया जाता है. यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखें और रात के वक्त गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने अफसरों को सिविल ड्रेस में तैनात रहकर निगरानी करने को कहा. एसपी ने सभी क्रिमिनल रिकॉर्ड को खंगाला और कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है