Jamshedpur News : रेलवे ने जारी नहीं की कोई जानकारी, भटकते रहे यात्री, ट्रेनें छूटी, 14 और 15 सितंबर को यात्री इन बातों का रखें ख्याल

Jamshedpur News : पीएम मोदी का टाटानगर रेलवे स्टेशन पर 15 सितंबर को आगमन प्रस्तावित है. इसे लेकर अभी से ही मेन गेट से इंट्री को प्रतिबंधित कर दिया गया है.गुरुवार को यात्री भटकते रहे, इस वजह से कई लोगों की ट्रेनें छूट गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 9:12 PM
an image

बर्मामाइंस तरफ का सेकेंड इंट्री गेट ही यात्रियों के लिए होगा 14 व 15 सितंबर को आने जाने का बेस्ट विकल्प

Jamshedpur News :

पीएम मोदी का टाटानगर रेलवे स्टेशन पर 15 सितंबर को आगमन प्रस्तावित है. इसे लेकर अभी से ही मेन गेट से इंट्री को प्रतिबंधित कर दिया गया है. वहीं यात्री ट्रेनों के प्लेटफॉर्म नंबर चार और पांच पर शिफ्ट कर दिया गया है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को यात्री भटकते रहे, इस वजह से कई लोगों की ट्रेनें छूट गयी. इसकी वजह है कि लोगों को कोई सूचना तक नहीं दी जा रही है. स्टेशन पर जब यात्री आ रहे हैं, तो मालूम चल रहा है कि पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. गाड़ियों की आवाजाही के साथ ही उनको मेन गेट की तरफ से जाने पर पाबंदी है. अब उनको कहां से आना जाना है, यह बताने वाला कोई नहीं है. वैसे लोगों के लिए अभी बेस्ट विकल्प बर्मामाइंस तरफ का सेकेंड इंट्री प्वाइंट ही है. इस सेकेंड इंट्री प्वाइंट से लोग आना-जाना कर सकेंगे. वहां भी पार्किंग एरिया को बेहतर बनाया गया है. यात्री सीधे वहां से फुट ओवरब्रिज से प्लेटफॉर्म नंबर चार और पांच तक जा सकते हैं. वहां से जाना आसान है. गुरुवार को जब इंट्री मेन गेट से बंद कर दी गयी, तो यात्री यहां-वहां भटकते नजर आये. सूचना और जानकारी के अभाव के कारण सारे लोग परेशान थे. कहां से किसको कैसे जाना है, यह जानकारी अब तक सार्वजनिक तक नहीं किया गया है.

स्टेशन क्षेत्र में पुरानी पार्किंग की जगह नयी पार्किंग बनकर तैयार

टाटानगर रेलवे स्टेशन के जुगसलाई बागबेड़ा एरिया के इंट्री गेट की पुरानी पार्किंग को बंद कर दिया गया है. उसकी जगह नया पार्किंग एरिया विकसित किया गया है. यहां पहले होटल और अन्य अतिक्रमण था. उसको हटाकर खाली कराये गये जमीन को समतल कर वहां पक्का बनाया गया है, जहां गाड़ियों की पार्किंग हो सकेगी. तत्काल यात्रियों को इस पार्किंग का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी. यहां कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग होगी. इसकी व्यवस्था की गयी है.

14 और 15 सितंबर को यात्री इन बातों का रखें ख्याल

1. 15 सितंबर को टाटानगर रेलवे स्टेशन के पुराने द्वार के मुख्य गेट को आम लोगों के लिए बंद रखा जायेगा2. स्टेशन के पुराने पार्किंग एरिया को बंद रखा जायेगा. स्टेशन के बाहर वाले एरिया में तैयार नये पार्किंग एरिया में लोग गाड़ी खड़ी कर सकते हैं.

3. 15 सितंबर की सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक मेन गेट की ओर से आने जाने पर पाबंदी रहेगी.

4. 14 और 15 सितंबर को बर्मामाइंस के सेकेंड इंट्री गेट से ही यात्रियों को आने जाने की सलाह दी गयी है. वहां से लोग प्लेटफाॅर्म नंबर दो से लेकर पांच तक आवागमन कर सकते हैं.

5. 14 और 15 सितंबर को एक्जिट गेट की ओर से आरएमएस और जीआरपी के पास बनायी गयी सीढ़ियों से लोग स्टेशन पर आवागमन करेंगे.

6. 15 सितंबर को प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर पीएम मोदी के जाने तक इंट्री नहीं मिलेगी.

7. पीएम मोदी के दौरे के दौरान दुकानों की सघन चेकिंग होगी.

8. चेकिंग के दौरान दुकानों पर भी नजर रहेगी.

9. स्टेशन पर सतर्कता बढ़ा दी गयी है. यात्रियों को गहन चेकिंग के बाद ही इंट्री मिलेगी.

10. 14 व 15 सितंबर को लोगों को सलाह दी गयी है कि बर्मामाइंस के सेकेंड इंट्री गेट से ही स्टेशन में प्रवेश करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version