Jamshedpur News : राजीव रंजन सिंह ने भाजपा छोड़ी, कोई पार्टी ज्वाइन नहीं करेंगे

Jamshedpur News : भाजपा नेता सह पूर्व आइपीएस राजीव रंजन सिंह ने बुधवार को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. अपना इस्तीफा पत्र प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को सौंप दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 12:40 AM

भाजपा छोड़कर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़नेवाले यदि बुलायेंगे तो उनके समर्थन में जरुर खड़े रहेंगे : पूर्व डीआइजी

Jamshedpur News :

भाजपा नेता सह पूर्व आइपीएस राजीव रंजन सिंह ने बुधवार को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. अपना इस्तीफा पत्र प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को सौंप दिया है. बिष्टुपुर स्थित आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री सिंह ने कहा कि डेढ़ वर्ष पूर्व वे भाजपा से जुड़े थे. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पश्चिमी से उन्हें टिकट की उम्मीद थी. लेकिन भाजपा के टिकट बंटवारे में परिवारवाद हावी रहा है. उन्होंने कहा कि वे कोई राजनीतिक पार्टी ज्वाइन नहीं करेंगे. विधानसभा चुनाव में अगर कोई भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता जो भाजपा छोड़कर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रहे हो, अगर वह बुलाता है तो उसका समर्थन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version