23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : जुगसलाई में रामचंद्र सहिस ने बाइक रैली निकाल किया शक्ति प्रदर्शन

Jamshedpur News : सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जुगसलाई विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने बाइक रैली निकाल शक्ति प्रदर्शन किया.

Jamshedpur News :

सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जुगसलाई विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने बाइक रैली निकाल शक्ति प्रदर्शन किया. सोमवार को सुबह 11 बजे आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने समर्थकों के साथ नगर भ्रमण किया. इसकी शुरुआत खड़ंगाझाड़ चौक से शुरू हुई. राधाकृष्ण मंदिर से घोड़ाबंधा के रास्ते गोविंदपुर चांदनी चौक, वीर कुंवर सिंह मैदान होते हुए सामुदायिक भवन से राम मंदिर, रेलवे फाटक से गदड़ा चौक, राहरगोड़ा चौक, बारीगोड़ा चौक, सरजामदा, एजीएल चौक, चांदनी चौक परसुडीह, सिद्धू कान्हू चौक, गोल पहाड़ी मंदिर, टाटानगर रेलवे स्टेशन से वीर कुंवर सिंह चौक, गौशाला चौक से नया बाजार होते हुए बाटा चौक, गौरी शंकर रोड, ईदगाह मैदान, गुरुद्वारा होते हुए गोशाला चौक आकर रैली समाप्त हुई. रैली समापन के बाद प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने कहा कि इस बार का चुनाव भ्रष्टाचार और अत्याचार के खिलाफ है. भाजपा और आजसू के सभी कार्यकर्ताओं के लगन मेहनत और एकजुटता का परिणाम सुखद आयेगा. जनता की उम्मीदों को टूटने नहीं दूंगा. मोटरसाइकिल रैली में खंड़ंगाझाड़ से लेकर जुगसलाई तक भाजपा और आजसू नेताओं ने एकजुट होकर रामचंद्र सहिस का अभिनंदन किया. आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह की देखरेख में निकली रैली को सफल बनाने में संजय सिंह अप्पू तिवारी, शंभू शरण, शैलेश सिंह, उपेंद्र सिंह, सन्नी सिंह, संतोष सिंह आदि का अहम योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें