रिमांड अवधि पूरी होने के बाद प्रकाश को पुलिस ने भेजा होटवार जेल, सोनू को कल भेजा जायेगा गिरिडीह जेल
Jamshedpur News :
नयन सिंह गिरोह के नाम पर शहर के व्यवसायी से रंगदारी की मांग करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले के आरोपी साेनू सिंह और प्रकाश मिश्रा को गोलमुरी पुलिस ने चार दिनों की रिमांड पर ली थी. अपराधी प्रकाश मिश्रा की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद गोलमुरी पुलिस ने बुधवार को प्रकाश मिश्रा को रांची के होटवार जेल भेज दिया. वहीं सोनू सिंह अब भी गोलमुरी थाना में है. सोनू सिंह से पुलिस अब भी पूछताछ कर रही है. गुरुवार को पुलिस सोनू सिंह को गिरिडीह जेल भेजेगी. चूकि दोनों अपराधी को अलग-अलग दिन लाया गया था. इस कारण से दोनों को एक साथ जेल नहीं भेजा गया. पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों ने नयन सिंह गिरोह के बारे में कई अहम जानकारी दी है. गाेलमुरी पुलिस ने शर्मा फर्नीचर फायरिंग मामले में जानकारी लेने के लिए दोनों को रिमांड पर लिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है