Jamshedpur News : रेस्क्यू किये गये सांप को जंगल में छोड़ें, घायल है तो वन विभाग को करें सूचित

Jamshedpur News : रेस्क्यू किये गये सांप को वापस जंगल में छोड़ना है. वहीं, सांप अगर घायल हो गया है तो उसका इलाज भी कराया जाये. इलाज के लिए वन विभाग को सूचित करें.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 1:06 AM
an image

सांप पकड़ने और रेस्क्यू करने वालों के लिए वन विभाग ने जारी किया गाइडलाइन, फॉर्म भरना अनिवार्य

Jamshedpur News :

रेस्क्यू किये गये सांप को वापस जंगल में छोड़ना है. वहीं, सांप अगर घायल हो गया है तो उसका इलाज भी कराया जाये. इलाज के लिए वन विभाग को सूचित करें. दलमा सह जमशेदपुर के डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बुधवार को स्नेक कैचर और रेस्क्यू करने वालों के साथ बैठक की. उनको नियम के बारे में बताया. सांप पकड़ने वालों को बताया कि वे लोग एक ऑनलाइन फॉर्म भरें. साथ ही कहां से, कौन सांप पकड़ा गया है, उसका फोटो और वीडियो भी शेयर करने को कहा गया है. डीएफओ ने बताया कि किस तरह से सांपों को हैंडल करना है, क्यों सांप का जंगल में होना जरूरी है. इससे पहले डीएफओ सबा आलम अंसारी ने उनलोगों को सांप पकड़ने का जुगाड़ भी दिया. साथ ही सेफ्टी का ख्याल रखने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version