Jamshedpur News : रोहित सिंह हत्याकांड में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बस्तीवासियों ने घेरा थाना

Jamshedpur News : बागबेड़ा थाना अंतर्गत कीताडीह ग्वाला पट्टी के रहने वाले रोहित सिंह उर्फ छोटू (22 वर्ष) की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस की जांच से असंतुष्ट होने पर मृतक के परिजन और बस्ती के लोगों ने कार्रवाई की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 12:55 AM
an image

Jamshedpur News :

बागबेड़ा थाना अंतर्गत कीताडीह ग्वाला पट्टी के रहने वाले रोहित सिंह उर्फ छोटू (22 वर्ष) की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस की जांच से असंतुष्ट होने पर मृतक के परिजन और बस्ती के लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को बागबेड़ा थाना का घेराव कर कार्रवाई की मांग की. मृतक रोहित के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि चार दिन होने के बाद भी अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. रोहित के घर की महिलाओं का कहना है कि जिस महिला के कारण रोहित की हत्या हुई है, पुलिस ने उसे भी पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया. अपराधियाें के परिवार के लोगों को थाना लाकर दबाव भी नहीं बनाया जा रहा है. ऐसे में पुलिस अपराधियों को कैसे पकड़ पायेगी. पुलिस इस मामले को गंभीरता से बिल्कुल भी नहीं ले रही है. वहीं पुलिस ने रोहित के परिवार के लोगों को शांत कराया और उसके बाद कार्रवाई को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस रोहित की हत्या करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. वे लोग दो- तीन दिनों के भीतर ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेंगे. पुलिस के आश्वासन के बाद मामले को शांत कराया गया. गाैरतलब है कि 13 अक्तूबर की देर रात को घर के बाहर खटाल में सोते वक्त रोहित सिंह की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध में रोहित के भाई राहुल सिंह के बयान पर कुंदन और मनीष कुमार वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दोनों फरार हैं. दोनों की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिली है. इसके आधार पर छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version