Jamshedpur News :
बारीडीह जिला स्कूल भोजपुर कॉलोनी के पास रिवर फ्रंट का काम शुरू हो गया है. रिवर फ्रंट बनाने पर एक करोड़ 90 लाख रुपये खर्च होगा. शुक्रवार को जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने योजना स्थल का निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि 15वें वित्त आयोग के फंड से सुवर्णरेखा नदी किनारे बारीडीह व आसपास के क्षेत्र में रिवर फ्रंट विकसित किया जा रहा है. रिवर फ्रंट की लंबाई लगभग 2.2 किलोमीटर होगी. योजना पूर्ण होने के बाद बारीडीह में नदी के किनारे हरियाली के लिए पौधा लगाये जायेंगे. लोगों के बैठने के लिए नदी किनारे कुर्सियां, खूबसूरती बढ़ाने के लिए फाउंटेन और शौचालय की सुविधा होगी. इस माैके पर सहायक अभियंता संजय सिंह, कनीय अभियंता नितेश कुमार आदि मौजूद थे.ये होगी सुविधा
– नदी किनारे फाउंटेन बनेगा- लोगों के बैठने के लिए बेंच और कुर्सियां लगेंगी- पैदल चलने के लिए पाथ-वे का निर्माण- शौचालय की सुविधा- बिजली की व्यवस्था, ताकि रात में भी लोग आ सकें- पूरे क्षेत्र में पौधारोपण होगाडीएमसी ने किया बिरसानगर में बन रहे स्टेडियम का निरीक्षण
जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने शुक्रवार को बिरसानगर गुड़िया मैदान के पास बन रहे स्टेडियम का निरीक्षण किया. नगर विकास विभाग की ओर से बच्चों व खेल प्रेमियों को खेलकूद के लिए शहर का पहला मल्टीपरपस स्टेडियम का निर्माण एक करोड़ एक लाख की लागत से कराया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उप नगर आयुक्त ने बताया कि स्टेडियम में हर तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. लगभग 150 से 200 लोगों के बैठने की क्षमता वाले इस स्टेडियम में हर तरह की सुविधा खेल प्रेमियों को मिलेगी. स्टेडियम का कार्य लगभग 50 प्रतिशत पूरा हो गया है. इस दौरान वहां कार्य करा रहे अधिकारियों को डीएमसी ने आवश्यक दिशा- निर्देश दिया. इस मौके पर सहायक अभियंता संजय सिंह, कनीय अभियंता नितेश कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है