Jamshedpur news : बारीडीह में रिवर फ्रंट का काम रूका, डीएमसी ने शिकायत

Jamshedpur news : बारीडीह जिला स्कूल भोजपुर कॉलोनी के पास रिवर फ्रंट के काम में जमीन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है. 15वें वित्त आयोग के फंड से सुवर्णरेखा नदी किनारे बारीडीह व आसपास के क्षेत्र में रिवर फ्रंट विकसित किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:10 PM
an image

रिवर फ्रंट के काम में जमीन को लेकर उत्पन्न हुआ विवाद

Jamshedpur news :

बारीडीह जिला स्कूल भोजपुर कॉलोनी के पास रिवर फ्रंट के काम में जमीन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है. 15वें वित्त आयोग के फंड से सुवर्णरेखा नदी किनारे बारीडीह व आसपास के क्षेत्र में रिवर फ्रंट विकसित किया जा रहा है. मंगलवार को संवेदक संजय ठाकुर ने जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार से मुलाकात कर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया.यहां नदी किनारे फाउंटेन, लोगों के बैठने के लिए बेंच और कुर्सियां, पैदल चलने के लिए पाथ-वे और शौचालय का निर्माण किया जाना है. लेकिन शौचालय का निर्माण में कुछ लोग बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. डीएमसी ने इस मामले में उचित पहल किये जाने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version