Loading election data...

Jamshedpur News : टाटा स्टील के फील्ड मेंटनेंस में हुआ आरओ समझौता, 334 से घटकर मैनपावर 249 तय

Jamshedpur News : टाटा स्टील के फील्ड मेंटेनेंस विभाग का रिऑर्गेनाइजेशन (आरओ) का समझौता सोमवार को हुआ. इस समझौता के तहत करीब 50 फीसदी कर्मचारियों को लाभ होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:27 PM

Jamshedpur News :

टाटा स्टील के फील्ड मेंटेनेंस विभाग का रिऑर्गेनाइजेशन (आरओ) का समझौता सोमवार को हुआ. इस समझौता के तहत करीब 50 फीसदी कर्मचारियों को लाभ होगा. तय किया गया कि वर्तमान में जो कर्मचारी हैं, उसकी संख्या 334 है, जिसकी संख्या को घटाकर 249 कर दिया जायेगा. लेकिन किसी कर्मचारी को सरप्लस नहीं किया जायेगा. रिटायरमेंट के बाद वहां के कर्मचारियों की कुल संख्या घट जायेगी. वहां ब्लॉक 3 में 120 कर्मचारी हैं, जिसको बढ़ाकर 160 कर दिया गया है. 40 पोस्ट ग्रुप 3 का बढ़ा है. ब्लॉक-4 में 20 कर्मचारी का पोस्ट है. वहां पहले की तरह ही रहेगा. ब्लॉक-2 में 69 कर्मचारी का पोस्ट है. वहीं, ब्लॉक-1 में 13 कर्मचारी है. ब्लॉक-1 में जो कर्मचारी है, उनको ट्रेनिंग देकर अपग्रेड करने का फैसला लिया गया. इस समझौता पर टाटा स्टील के वीपी शेयर्ड सर्विसेज प्रबल सेन, चीफ एचआरएम मुकेश अग्रवाल, विनिता प्रकाश, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह, कमेटी मेंबर राजेश कुमार, शुभम सिंह, राकेश सिंह, बीबी प्रधान, शैलेंद्र कुमार ने किया. यहां काफी सालों से रिऑर्गेनाइजेशन पेंडिंग था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version