Jamshedpur News :
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विभिन्न मुहल्लों के लोगों को जल्द ही टूटी सड़कों और नालियों से राहत मिलेगी. बिरसानगर, भुइयांडीह, सोनारी और कदमा में लगभग 12 करोड़ की लागत से सड़कों, नालियों का निर्माण होगा. इसके अलावा बिरसानगर जोन नंबर एक आंध्रा समिति के समीप बड़े नाले पर 24 लाख 45 हजार की लागत से गार्डवाल, सोनारी दोमुहानी टूसू मेला मैदान में आरसीसी छत के साथ स्टेट निर्माण, रामाधीन बगान मनीफीट के छठ घाट के समीप चेयर अधिष्ठापन, सिंहभूम जिला भोजपुरी साहित्य परिषद के गोलमुरी स्थित सामुदायिक भवन में एक पुस्तकालय, बड़ा हॉल और बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती के दरबार लाइन के समीप और शिवनगर में पेवर्स ब्लॉक और नालियों का निर्माण, सीतारामडेरा गुरुद्वारा के आस-पास पेवर्स ब्लॉक अधिष्ठापन शामिल है. सभी कार्य को पूरा करने के लिए तीन से छह माह की समय सीमा निर्धारित की गयी है. जमशेदपुर अक्षेस की ओर से सभी योजनाओं को मंजूरी मिलने के बाद टेंडर निकाल दिया गया है. 9 अक्तूबर को ई टेंडर खुलेगा. इसकी जानकारी उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है