Jamshedpur News : महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं को आरपीएफ ने ट्रेन रोककर चढ़ाया
Jamshedpur News : महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का जाना लगातार जारी है. शुक्रवार को टाटानगर से जम्मूतवी ट्रेन यात्रियों को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Jamshedpur-landmark-1-1024x683.jpg)
Jamshedpur News :
महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का जाना लगातार जारी है. शुक्रवार को टाटानगर से जम्मूतवी ट्रेन यात्रियों को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई. भीड़ इतनी थी कि आरपीएफ को यात्रियों को बोगियों में चढ़ाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. जम्मूतवी ट्रेन की सभी बोगियों में काफी भीड़ देखने को मिली. जनरल बोगी में यात्री गेट पर लटक कर जाते दिखे. प्लेटफॉर्म नंबर एक से जब ट्रेन रवाना हुई तो काफी यात्री छूट गये, वे चढ़ने के लिए बोगी की ओर भाग रहे थे. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुये ट्रेन मैनेजर ने गाड़ी को रुकवाया, जिसके बाद आरपीएफ ने यात्रियों को बोगी में चढ़ाया, जिसके बाद ट्रेन रवाना हुई.वर्जन…
परिवार के लोग एक साथ महाकुंभ स्नान करने जा रहे हैं. भीड़ काफी है, सभी को जाना है. इतनी भीड़ होगी उम्मीद नहीं थी. परंतु हमें सीट मिल गयी, इसलिए सभी लोगों के चेहरे पर खुशी है. सभी सकुशल जायें, यही कामना है.
कृष्ण कुमार प्रजापति, बर्मामाइंस
महाकुंभ में हुई दुर्घटना के बाद यात्रा स्थगित कर दी थी. स्थिति सामान्य होने पर परिवार के लोग एक साथ जा रहे हैं. परिवार के लोग बेहद खुश हैं. हम लोग प्रयागराज के महाकुंभ में जाकर स्नान कर परिवार के लिए सुख शांति की कामना करेंगे.
नीलम देवी, बाराद्वारीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है