Jamshedpur News : दोस्तों के साथ घूमने गये साकची के युवक की डैम में डूबने से मौत

Jamshedpur News : साकची डिस्पेंसरी रोड निवासी शशिकांत ठाकुर (34 वर्ष) का शव बुधवार को 18 घंटे बाद बड़ाबांकी डैम से पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बरामद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 7:08 PM
an image

18 घंटे बाद डैम से निकला शव

पिता ने कहा- डैम जाने की जानकारी नहीं थी, शशिकांत को नहीं आता था तैरना

Jamshedpur News :

साकची डिस्पेंसरी रोड निवासी शशिकांत ठाकुर (34 वर्ष) का शव बुधवार को 18 घंटे बाद बड़ाबांकी डैम से पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बरामद किया. शशिकांत ठाकुर मंगलवार को करीब 2 बजे अपने दोस्त जिलानी खान, मो. खलील अंसारी, सुकु कर्मकार और दानिश के साथ बड़ाबांकी में घूमने गया था. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शशिकांत की मौत से घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. शशिकांत के पिता शंकर ठाकुर ने बताया कि बेटा (शशिकांत) टोटो चलाता था. उसकी अभी शादी नहीं हुई थी. मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा कर उसने मां को खाना बनाने के लिए कहा. उसके बाद दोस्तों के साथ चला गया. लेकिन कहां गया था. इसकी जानकारी नहीं थी. मैं सैलून में काम करने चला गया. पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि शशिकांत डैम में डूब गया है. जिसके बाद हमलोग डैम पहुंचे. जानकारी मिलने पर एमजीएम थाना की पुलिस भी पहुंची. बुधवार को बेटा का शव डैम में मिला. शंकर ठाकुर के अनुसार उनका दो बेटा है. शशिकांत छोटा है. बेटे की मौत के लिए कोई जिम्मेवार नहीं है. पोस्टमार्टम के बाद घरवालों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version