Jamshedpur News : बाबा जीवन सिंह की शहादत से रू-ब-रू होगी संगत, समागम आज से

Jamshedpur News : शहीद शिरोमणि बाबा जीवन सिंह की शहादत दिवस पर दो दिवसीय धार्मिक समागम एग्रिको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में शनिवार-रविवार को होगा. रंगरेटा महासभा के प्रदेशाध्यक्ष मंजीत सिंह गिल के नेतृत्व में इसकी व्यापक तैयारी की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 12:51 AM

एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में शहीद शिरोमणि बाबा जीवन सिंह के दो दिवसीय शहादत दिवस पर जुटेंगे श्रद्धालु, लंगर की भी है व्यवस्था

Jamshedpur News :

शहीद शिरोमणि बाबा जीवन सिंह की शहादत दिवस पर दो दिवसीय धार्मिक समागम एग्रिको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में शनिवार-रविवार को होगा. रंगरेटा महासभा के प्रदेशाध्यक्ष मंजीत सिंह गिल के नेतृत्व में इसकी व्यापक तैयारी की जा रही है. रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल शुक्रवार को आयोजन में महत्ती भूमिका निभाने के लिए आमंत्रण देने सीजीपीसी कार्यालय अपनी टीम के साथ पहुंचे. सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, चेयरमैन शैलेंद्र समेत पूरी टीम को एग्रिको मैदान में 21-22 दिसंबर को आयोजित धार्मिक समागम की जानकारी दी. समागम में सीजीपीसी ने सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों, अकाली दल जमशेदपुर, सिख स्त्री सत्संग सभा, नौजवान सभा एवं अन्य सभी धार्मिक संस्थाओं से शामिल होने की अपील की.इस अवसर पर सीजीपीसी कार्यालय में मौजूद रहे चंचल सिंह, गुरुचरण सिंह बिल्ला, सुरजीत सिंह खुशीपुर, परमजीत सिंह रोशन, सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंद्र सिंह शिंदे एग्रीको मैदान पहुंचकर तैयारियों को देखा और रंगरेटा महासभा के प्रतिनिधियों का हौसला बढ़ाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version