Jamshedpur News : सरयू राय के चुनाव अभिकर्ता ने की आयोग से शिकायत, कहा-चुनाव प्रचार कर रहे दो फरार अपराधी

Jamshedpur News : जमशेदपुर पश्चिमी से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के चुनाव प्रचार में दो फरार अपराधी के शामिल होने की शिकायत एनडीए प्रत्याशी सरयू राय के चुनाव अभिकर्ता जीतेंद्र नाथ मिश्रा ने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची अधिकारी से की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 7, 2024 1:16 AM
an image

Jamshedpur News :

जमशेदपुर पश्चिमी से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के चुनाव प्रचार में दो फरार अपराधी के शामिल होने की शिकायत एनडीए प्रत्याशी सरयू राय के चुनाव अभिकर्ता जीतेंद्र नाथ मिश्रा ने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची अधिकारी से की है. शिकायत की प्रति पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक को भी भेजा है. श्री मिश्रा ने शिकायत पत्र में कहा है कि दो शातिर अपराधी राशिद खान और गुलाम निजामुद्दीन खान कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं, कांग्रेस की सभाओ-बैठकों में भाग ले रहे हैं तथा लोगों को कांग्रेस के पक्ष में काम करने के लिए धमकी दे रहे हैं.

राशिद खान बिष्टुपुर थाना के एनडीपीएस कांड संख्या 4/2010 में अभियुक्त हैं और अपर सत्र न्यायाधीश-5 के न्यायालय से इन्हें 4 सितंबर 2019 को भगोड़ा घोषित किया गया है. गुलाम नजीमुद्दीन खान मानगो थाना कांड संख्या 395/2022 में अभियुक्त हैं. इनके विरुद्ध न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट निर्गत है. श्री मिश्रा ने इन अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार करने और अपराधी चरित्र के अभियुक्तों का उपयोग चुनाव में करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version