Jamshedpur News : सरयू समर्थक गिच्चू को कदमा पुलिस ने किया गिरफ्तार, हंगामा और धरना के बाद हुई रिहाई
Jamshedpur News : सोमवार की देर रात करीब पौने 12 बजे जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय के समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता निमाई अग्रवाल उर्फ गिच्चू को कदमा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
Jamshedpur News :
सोमवार की देर रात करीब पौने 12 बजे जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय के समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता निमाई अग्रवाल उर्फ गिच्चू को कदमा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिच्चू के पकड़े जाने की खबर सुनते ही सरयू के सैकड़ों समर्थक कदमा थाना पहुंच गये और नारेबाजी करने लगे. बाद में जब सरयू राय ने वरीय पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात की, तो गिच्चू को रिहा किया गया. जानकारी के अनुसार गिच्चू अपने घर में थे. रात पौने 12 बजे के करीब पुलिस उनके घर पर पहुंची और कहा कि आपको डीएसपी साहब ने बात करने के लिए थाने में बुलाया है. जब गिच्चू ने पूछा कि इतनी रात में डीएसपी क्यों बुला रहे हैं, तो पुलिस ने उनसे कहा कि चुपचाप गाड़ी में नहीं बैठे, तो मार-पीट कर ले जायेंगे. गिच्चू के साथ उनकी पत्नी भी कदमा थाना पहुंच गयी. गिच्चू की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही सरयू समर्थकों को हुई, सभी कदमा थाना पहुंच गये. इन लोगों ने पाया कि गिच्चू वहां नहीं है. फिर उन लोगों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. पहले तो कदमा थाना गिरफ्तारी से ही इनकार करता रहा, परंतु बाद में बताया कि गिच्चू को सोनारी थाना में रखा गया है. कार्यकर्ताओं ने सुबह तीन बजे सरयू राय को फोन किया. श्री राय तुरंत कदमा थाना पहुंचे. वहां डीएसपी मौजूद थे. श्री राय ने डीएसपी से पूछा कि गिच्चू कहां है, तो डीएसपी ने बताया कि गिच्चू को सोनारी थाने में रखा गया है. आप लोग वहां जाकर उनसे मिल सकते हैं. इस पर श्री राय ने कहा कि गिच्चू को पुलिस कदमा थाना में प्रस्तुत करे और जब तक ऐसा नहीं करेंगे, तब तक थाने का घेराव जारी रहेगा. जानकारी के अनुसार जब डीएसपी ने कुछ करने से इनकार कर दिया, तब सरयू राय ने जमशेदपुर के एसएसपी को फोन किया. उसका असर हुआ और डीएसपी ने उन्हें सूचित किया कि गिच्चू को पीआर बांड पर जमानत देकर छोड़ा जा रहा है. आप लोग उसे सोनारी थाना से ले जायें. इस पर कार्यकर्ता उग्र हो गये और कहने लगे कि गिच्चू को कदमा थाने पर लाया जाये और यहीं से छोड़ा जाये. काफी हो-हंगामा के बाद पुलिस गिच्चू को सोनारी थाना से कदमा थाना ले आयी और उसे रिहा कर दिया.क्या कहना है गिच्चू का
बिना किसी मामले में पुलिस मेरे घर पहुंची. दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया गया. मेरी पत्नी और मेरी बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया.गिच्चू की पत्नी ने क्या कहा
जो पुलिस अधिकारी आये थे, वो पूरी तरह से शराब के नशे में थे. गाली-गलौज भी कर रहे थे. कोई महिला पुलिस नहीं थी. पति को गिरफ्तार कर कदमा थाना की जगह सोनारी थाना ले जाया गया. बन्ना गुप्ता इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं.चुनाव आयोग से की शिकायत, केंद्रीय पुलिस बल की नियुक्ति की मांग
जमशेदपुर.
एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने कदमा पुलिस की कार्रवाई को लेकर चुनाव आयोग को एक संदेश भेजा है. इसमें उन्होंने पूरे प्रकरण की जानकारी दी है. आरोप लगाया है कि जमशेदपुर की पुलिस कांग्रेस प्रत्याशी और राज्य सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता के पक्ष में काम कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है