Loading election data...

जमशेदपुर के वैज्ञानिक डॉ. बिराज को मिला यंग मेटलर्जिस्ट साइंटिस्ट अवार्ड, 40 से अधिक अनुसंधान और विकास कार्यों में दिया है योगदान

Jamshedpur News:  सीएसआइआर-एनएमएल जमशेदपुर के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. बिराज कुमार साहू को भारत सरकार ने सम्मानित किया है. इस्पात मंत्रालय ने उन्हें राष्ट्रीय धातुकर्म पुरस्कार-2023 के तहत प्रतिष्ठित "यंग मेटलर्जिस्ट पुरस्कार" प्रदान किया है. यह सम्मान धातुकर्म के क्षेत्र में विशेष रूप से इस्पात विकास, सामग्री प्रसंस्करण, लक्षण वर्णन और धातु कर्म विफलता विश्लेषण में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है.

By Pritish Sahay | November 23, 2024 5:00 AM

Jamshedpur News:  जमशेदपुर- सीएसआइआर-एनएमएल जमशेदपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बिराज कुमार साहू को भारत सरकार ने पुरस्कार दिया है. उन्हें इस्पात मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय धातुकर्म पुरस्कार-2023 के तहत प्रतिष्ठित “यंग मेटलर्जिस्ट पुरस्कार – 2023” से सम्मानित किया है. केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया. इस मौके पर जेएसडब्ल्यू (JSW) समूह की कंपनियों के अध्यक्ष सज्जन जिंदल, सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश, आइआइटी हैदराबाद के डायरेक्टर प्रोफेसर बीएस मूर्ति समेत कई और लोग मौजूद थे. डॉ. बिराज कुमार साहू को यह पुरस्कार शुक्रवार को बेंगलुरु में आईआईएम-एटीएम 2024 और एनएमए समारोह में प्रदान किया गया.

40 से अधिक अनुसंधान और विकास परियोजनाओं में योगदान

यह सम्मान धातुकर्म के क्षेत्र में विशेष रूप से इस्पात विकास, सामग्री प्रसंस्करण, लक्षण वर्णन और धातु कर्म विफलता विश्लेषण में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है. डॉ. साहू ने अपने करियर में 40 से अधिक अनुसंधान और विकास परियोजनाओं में योगदान दिया है. उनकी ओर से तैयार की गयी तकनीक से स्टील, तेल और गैस, बिजली संयंत्र और विनिर्माण सहित विभिन्न उद्योगों में महत्वपूर्ण वैज्ञानिक प्रगति के साथ ही उसका सफल कार्यान्वयन हुआ है. उन्होंने विभिन्न अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं के लिए इसरो, एनएमआरएल-डीआरडीओ, आरडीसीआईएस-सेल, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना जैसे प्रतिष्ठित संगठनों के साथ सक्रिय रूप से अपना योगदान दिया है.

डॉ. साहू को रिसर्च के कारण ही 10 भारतीय पेटेंट, 25 से अधिक सहकर्मी-समीक्षित प्रकाशन और “निझावन पुरस्कार-2022 के साथ ही एमएस खान मेमोरियल अवॉर्ड 2023 से नवाजा जा चुका है. स्टील डिजाइन को लेकर उनके अभिनव दृष्टिकोण ने अगली पीढ़ी के बीच एमएन उन्नत उच्च शक्ति वाले स्टील्स के विकास को जन्म दिया है. यह असाधारण ताकत और क्रैश योग्यता प्रदान करता है. इससे वाहन के वजन और उत्सर्जन को कम करते हुए यात्री सुरक्षा में इजाफा होता है.

Also Read: राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन, उपभोक्ता संरक्षण कानून पर होगी बहस, 24 नवंबर को राज्यपाल होंगे शामिल

Next Article

Exit mobile version