जाम मुक्त शहर बनाने में लोगों का मिल रहा सहयोग : एसडीओ
Jamshedpur news :
धालभूम एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने मंगलवार को साकची व बिष्टुपुर क्षेत्र के नो पार्किंग जोन में सड़कों के अतिक्रमण को लेकर जांच अभियान चलाया. इस दौरान एसडीओ ने नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के मालिकों से जुर्माना वसूला. उन्होंने कहा कि इस अभियान में शहरवासियों का भी सहयोग अब प्राप्त हो रहा है, स्थिति पहले से बेहतर हुई है. सड़कों को शत प्रतिशत जाम मुक्त रखने में आगे भी शहरवासियों से सहयोग अपेक्षित है. एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने शहरवासियों से अपील की है कि लोग अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए नो पार्किंग जोन में वाहनों की पार्किंग न करें. इस मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह, एमवीआई सूरज हेंब्रम, ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनोज कुमार व अन्य पदाधिकारी शामिल थे. बता दें कि शहर को जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है