Jamshedpur News : जुबली पार्क : कार की टक्कर से सुरक्षागार्ड की मौत

Jamshedpur News : जुबली पार्क परिसर में मंगलवार की सुबह वैगनआर कार से धक्का लगने से साइकिल सवार राजू प्रसाद की मौत हो गयी. धक्का मारने के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 9:18 PM

धक्का मारने के बाद चालक कार लेकर हुआ फरार

Jamshedpur News :

जुबली पार्क परिसर में मंगलवार की सुबह वैगनआर कार से धक्का लगने से साइकिल सवार राजू प्रसाद की मौत हो गयी. धक्का मारने के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया. घटना सुबह करीब छह बजे की है. मृतक राजू प्रसाद बागुननगर का रहने वाला है. वह ब्रेवो सिक्योरिटी कंपनी में बतौर सुरक्षागार्ड की ड्यूटी करता था. मृतक की दो बेटी और दो बेटा है. हादसा के बाद लोगों ने उन्हें सड़क से हटाकर पार्क की ओर किनारे कर दिया. जानकारी मिलने पर मृतक के घरवाले पहुंचे. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने राजू प्रसाद को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सुबह करीब 5.30 बजे घर से निकले, आधे घंटे बाद दुर्घटना की मिली सूचना

मृतक के भाई राकेश कुमार के अनुसार भैया (राजू प्रसाद) बिष्टुपुर नेचर पार्क में सुरक्षा गार्ड का काम करते थे. वह ब्रेवो कंपनी में कार्यरत थे. सुबह करीब 5.30 बजे घर से निकले थे. कुछ समय बाद हमलोगों को घटना की जानकारी मिली. राजू की मौत से घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल था. इधर, हादसा के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिसमें एक वैगनआर कार द्वारा धक्का लगने की तस्वीर मिली है. पुलिस वैगनआर कार का पता लगाने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version