Jamshedpur News : ग्रेजुएशन और तकनीकी कोर्स करा कर ही बच्चों को भेजें विदेश : डॉ अफरोज शकील
Jamshedpur News : कपाली डैमडूबी स्थित दौरान अकादमी में एक दिवसीय जन-जन शिक्षा अभियान नामक कार्यशाला का आयोजन रविवार को किया गया.
कपाली डैमडूबी में स्थित दौरान अकादमी में जन-जन शिक्षा अभियान कार्यशाला आयोजित
Jamshedpur News :
कपाली डैमडूबी स्थित दौरान अकादमी में एक दिवसीय जन-जन शिक्षा अभियान नामक कार्यशाला का आयोजन रविवार को किया गया. मदरसा में अध्यनरत छात्रों के बीच जनरल नॉलेज व वाद-विवाद से संबंधित सवाल किये गये. विजेता छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए मदीना मस्जिद के इमाम मुफ्ती अब्दुल मालिक मिसबाही ने कहा कि मौजूदा दौर में शिक्षा का महत्व काफी बढ़ गया है. इसलिए प्रत्येक नागरिक को चाहिए कि शिक्षा के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर उपस्थिति दर्ज करायें, तभी समाज व देश आगे बढ़ सकता है.समाजसेवी डॉ अफरोज शकील ने बच्चों को आने वाली परीक्षा व ओएमआर संबंधित टिप्स देते हुए कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों को कम से कम तकनीकी कोर्स करा कर ही विदेश भेजें. मैट्रिक कर विदेश भेजने का जो चलन है, उसको समाप्त करने की जरूरत है. बच्चे स्नातक कर विदेश जायेंगे, तब जाकर ही समाज में शिक्षा का ग्राफ बढ़ेगा.कार्यशाला में बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री भी बांटी गयी. कार्यशाला में मुख्य रूप से ताहिर हुसैन, इम्तियाज अहमद मिसबाही, मो शाहिद अख्तर, अनवर अजीजी, मौलाना साजिद, कारी मो मोजिम्मिल, कारी मो जहीर, मास्टर नावेद, मास्टर सुपर सोरेन, मास्टर सगीर हुसैन, मास्टर तनवीर, मास्टर शाहनवाज, मास्टर फरदीन, मास्टर मो मुसद्दीक आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है