Jamshedpur News : सीनियर छात्रों पर कपड़ा खुलवाने, अश्लील चुटकुले सुनाने, गंदी गाली देने का आरोप

Jamshedpur News : डिमनास्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एक फिर रैगिंग का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रों ने इसकी शिकायत नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) एंटी रैगिंग सेल से की है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 12:46 AM

एमजीएम मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों ने की फिर की रैगिंग की शिकायत

रैगिंग को लेकर बैठक, पीड़ितों छात्रों से हुई पूछताछ

Jamshedpur News :

डिमनास्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एक फिर रैगिंग का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रों ने इसकी शिकायत नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) एंटी रैगिंग सेल से की है. जिसको गंभीरता से लेते हुए एनएमसी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने के साथ इसकी रिपोर्ट रिपोर्ट देने के लिए कहा है.वहीं इसको गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को कॉलेज परिसर में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलायी गयी. टीम ने आरोपित व पीड़ित दोनों छात्रों को बुलाकर इस संबंध में पूछताछ की गयी. वहीं, कुछ छात्रों की परीक्षा होने के कारण वे पूछताछ के लिए नहीं आये. जिसके कारण 26 सितंबर को फिर एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलायी गयी है.बताया जाता है कि एमबीबीएस 2023 बैच के छात्रों ने वर्ष 2021 और 19 बैच के पांच छात्रों पर रैगिंग करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है कि 21 सितंबर को उनका परीक्षा खत्म होने के बाद कुछ सीनियर छात्रों द्वारा उनका रैगिंग किया . इस दौरान सीनियर छात्रों ने कपड़ा खोलने, अश्लील चुटकुले सुनाने, गंदी गाली और अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की गयी है.

एंटी रैगिंग कमेटी इसकी जांच कर रही है. ज्ञात हो कि इसके पहले 10 सितंबर को भी रैगिंग का एक मामला आया था. हालांकि, जांच में आरोप गलत पाये गये थे. हाल के दिनों में एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले तेजी से बढ़े है. इसके रोकथाम को लेकर कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे से लेकर होमगार्ड के जवानों की नियुक्ति की गयी है. इसके बाद भी मामले कम नहीं हो रहे है. वहीं एंटी रैगिंग सेल के सदस्यों ने बताया कि जिस तरह से आरोप लगाये गये है उसके अनुसार अभी तक कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिले है. हालांकि, इस मामले की जांच अभी चल रही है. लेकिन पूर्व में भी इस तरह के कई आरोप लगाए जा चुके हैं लेकिन जांच में वह गलत साबित निकला है. ऐसा लगता है कि किसी के द्वारा कॉलेज को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version