13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : गोपाल मैदान में पीएम मोदी की इंट्री के लिए दीवार तोड़कर बनाया गया अलग से गेट

Jamshedpur News : बिष्टुपुर गोपाल मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को विशाल सभा को संबोधित करेंगे. सभा को लेकर भाजपा की प्रदेश व जिला कमेटी तैयारियों में जुटी है. गोपाल मैदान की दीवार को तोड़कर उनका प्रवेश कराया जायेगा.

पीएम मोदी की सभा 15 को, बाबूलाल मरांडी समेत अन्य नेताओं ने किया दौरा

Jamshedpur News :

बिष्टुपुर गोपाल मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को विशाल सभा को संबोधित करेंगे. सभा को लेकर भाजपा की प्रदेश व जिला कमेटी तैयारियों में जुटी है. प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद आदित्य साहू, विद्युत वरण महतो, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कार्यक्रम प्रभारी अभय सिंह, नंदजी प्रसाद, दिनेश कुमार समेत अन्य नेतागण आयोजन स्थल से लेकर शहर के विभिन्न संगठन-समाज के प्रतिनिधियों से मिलकर कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं. नेताओं ने शुक्रवार को गोपाल मैदान का दौरा कर तैयारियों को देखा और दिशा-निर्देश दिये.

गोपाल मैदान में बड़ा पंडाल बनाया जा रहा है. अलग-अलग गेट से कार्यकर्ता मैदान में प्रवेश करेंगे. पीएम मोदी के मैदान में प्रवेश करने के लिए अलग से गेट बनाया गया है. गोपाल मैदान की दीवार को तोड़कर उनका प्रवेश कराया जायेगा. इसके लिए मार्ग तैयार कर लिया गया है. इसके अलावा सुरक्षा के कई तरीके अपनाये गये हैं. गोपाल मैदान तक लोगों को पैदल ही आना होगा, वाहन वहां तक नहीं पहुंचे, इसलिए ड्रॉपिंग दूर-दूर तक बनाये गये हैं. सभा को लेकर प्रभारी अभय सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे नौ बजे गौपाल मैदान पहुंचे. सभा में जुगसलाई, बागबेड़ा, साकची, गोविंदपुर, सीतारामडेरा, सिदगोड़ा, बारीडीह, बिरसानगर, बर्मामाइंस, आदित्यपुर, गम्हरिया, मनोहरपुर, चाईबासा, सीनी, बहरागोड़ा, घाटशिला, गालूडीह, डुमरिया, चाकुलिया सहित कई ग्रामीण इलाकों से लोग आयेंगे. कार्यक्रम में छऊ नाच, डंका पार्टी, नगाड़ा पार्टी, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करनेवाली कई टोलियों को आमंत्रित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें