Jamshedpur News : फुटबॉल टूर्नामेंट में शांति बॉयज क्लब साकची बना विजेता

Jamshedpur News : मानगो के बालीगुमा में आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब गोड़गोड़ा में 44वीं एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 1:11 AM
an image

Jamshedpur News :

मानगो के बालीगुमा में आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब गोड़गोड़ा में 44वीं एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. दिशोम जाहेरगढ़ मैदान में सभी खेल का आयोजन हुआ. टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया. जिसमें शांति बॉयज क्लब साकची को प्रथम पुरस्कार दिया गया. द्वितीय पुरस्कार हेंब्रम ब्रदर्स, तृतीय पुरस्कार पूजा एफसी एवं चतुर्थ पुरस्कार रॉयल हंटर बोड़ाम को दिया गया. टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, झामुमो मानगो नगर अध्यक्ष फतेह चंद्र टुडू मौजूद थे. इस अवसर पर सनातन टुडू, राखल सोरेन, सुखलाल टुडू, सोमाय सोरेन, भागीरथ सोरेन, सुनाराम टुडू, बिरहोत मार्डी, पप्पू सोरेन, पोरान सोरेन, रंजीत देव, प्रभात सिंह, बबलू अख्तर, सुकू हांसदा, कृष्णा हांसदा, मानसिंह टुडू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version