23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में मना श्री विजया दशमी उत्सव

Jamshedpur News : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) जमशेदपुर महानगर द्वारा बुधवार को हिंदू समाज के पराक्रम का जागरण श्री विजया दशमी उत्सव एग्रिको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में मनाया गया.

तीन प्रतिबंधों के बावजूद संघ आज सर्वमान्य होकर सभी के सामने खड़ा है : गोपालजी

Jamshedpur News :

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) जमशेदपुर महानगर द्वारा बुधवार को हिंदू समाज के पराक्रम का जागरण श्री विजया दशमी उत्सव एग्रिको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में मनाया गया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में संघ के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में घोष तथा झांकी के साथ पथ संचलन निकालकर नगर भ्रमण किया. जमशेदपुर विभाग कार्यवाह मनोज कुमार गिरि द्वारा इस कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डाला गया. इसके बाद देवी भगवती पूजन एवं शस्त्र पूजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड प्रांत के प्रचारक गोपाल जी द्वारा संघ स्थापना की पृष्ठभूमि तथा संघ के 100 वर्ष की गौरव गाथा का विस्तृत परिचय रखा. गोपाल जी ने कहा कि तीन प्रतिबंधों के बावजूद संघ आज सर्वमान्य होकर सभी के सामने खड़ा है. इसका एकमात्र उद्देश्य शाखाओं में चरित्रवान व्यक्तित्व का निर्माण कर भारत को परम वैभव तक पहुंचाना है.

देश निर्माण का संकल्प ले रहे स्वयंसेवक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जमशेदपुर प्रमुख रवींद्र सिंह ने कहा कि आज के दिन स्वयंसेवक देश निर्माण का संकल्प ले रहे हैं. शस्त्र पूजन कर कार्यकर्ता देश सेवा का संकल्प लेकर अपने अभियान में जुट जायेंगे. यह पथ संचलन एग्रिको मैदान से गोलमुरी-10 नंबर बस्ती से होकर निकला, जिसमें सभी आरएसएस कार्यकर्ताओं ने हाथों में शस्त्र लेकर पैदल यात्रा की. जमशेदपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विजयादशमी के ही दिन 1925 में स्थापना हुई थी. तब से लेकर आज तक आरएसएस की ओर से विजयादशमी के मौके पर शस्त्र पूजन और पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. इसके माध्यम से आरएसएस कार्यकर्ता देश हित में कार्य करने का संकल्प लेते हैं. पथ संचलन और शस्त्र पूजन कार्यक्रम में विधायक सरयू राय, भाजपा के अध्यक्ष सुधांशु ओझा, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, विनोद सिंह, भूपेंद्र सिंह, इंदर अग्रवाल, सत्यप्रकाश, प्रसेन्नजीत सिंह, राजीव सिंह, विजय सिंह, अजय श्रीवास्तव समेत अन्य काफी लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें