Jamshedpur News : 11 हजार दीयों से जगमगाया सिदगोड़ा का सूर्य धाम

Jamshedpur News : सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर दीपावली के रंग में रंग गया है. रोशनी के पर्व दीपावली की पूर्व संध्या पर सूर्य मंदिर परिसर में अयोध्या की तर्ज पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूर्य मंदिर व आसपास के क्षेत्र को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2024 12:18 AM

Jamshedpur News :

सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर दीपावली के रंग में रंग गया है. रोशनी के पर्व दीपावली की पूर्व संध्या पर सूर्य मंदिर परिसर में अयोध्या की तर्ज पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूर्य मंदिर व आसपास के क्षेत्र को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. बुधवार को सूर्य मंदिर समिति की ओर से श्रीराम मंदिर प्रांगण व पूरे मंदिर परिसर में 11 हजार देशी घी के दीये जलाये गये. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू एवं संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह विशेष रूप से शामिल हुए और समिति के सदस्यों के संग दीपक जलाकर दीपावली की खुशियां साझा की. इस दौरान हजारों की संख्या में जले दीपों से पूरा मंदिर परिसर जगमग नजर आया. चारों तरफ दीप ही दीप नजर आ रहे थे और ऐसा लगा कि अमावस्या की काली रात को दीपों की रोशनी ने पूर्णिमा की रात में बदल दिया. इस विशेष अवसर पर महिलाओं ने कई सुदंर रंगोली बनाकर दीपक सजाये. वहीं, उपस्थित मंदिर समिति के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने दीपक सजाकर खुशियां मनायी. इस अवसर पर संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह एवं भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने शहरवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और स्थानीय उत्पादों के साथ हर्षोल्लास के साथ दीपावली मनाने का आग्रह किया.

समारोह में ये रहे मौजूद

समारोह में सूर्य मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, अखिलेश चौधरी, अमरजीत सिंह राजा, रूबी झा, शैलेश गुप्ता, शशिकांत सिंह, प्रेम झा, कंचन दत्ता, कृष्ण मोहन सिंह, प्रमोद मिश्रा, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, सुशांत पांडा, संतोष कुमार, रॉकी सिंह, मिथिलेश साव, काजू शांडिल, मृत्युंजय यादव, रीना सिंह, नमिता उपाध्याय समेत कई महिलाएं मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version