Jamshedpur News : मानगो में चलती कार से निकला धुआं, मची अफरा- तफरी

Jamshedpur News : साकची से मानगो की ओर जा रहे बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती निवासी गौरव पटेल की चलती नई कार से सोमवार करीब चार बजे अचानक से धुआं निकलने लगा. कार के बोनट से धुआं निकलता देख कर गौरव पटेल और उनके दोस्त वसीम दोनों कार से बाहर निकल गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 12:58 AM

एक माह पूर्व खरीदी थी कार, शोरूम पर खराब कार देने का आरोप, थाने में शिकायत

Jamshedpur News :

साकची से मानगो की ओर जा रहे बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती निवासी गौरव पटेल की चलती नई कार से सोमवार करीब चार बजे अचानक से धुआं निकलने लगा. कार के बोनट से धुआं निकलता देख कर गौरव पटेल और उनके दोस्त वसीम दोनों कार से बाहर निकल गये. कार से धुआं निकलता देख कर मानगो ब्रिज के पास अफरा-तफरी मच गयी. ऐसे में सड़क पर वाहनों की भीड़ लग गयी. वहीं कार से धुआं निकलता देख कर कई लोग जुट गये. उसके बाद गौरव ने इसकी जानकारी शोरूम को दिया. घटना के संबंध में आकाश ने बताया कि वह करीब एक माह पूर्व ही नई कार खरीदी है. लेकिन एक माह में कई बार कार में परेशानी आ चुकी है. कार में सेल्फ, ओपन रूफ समेत कई बार परेशानी आ चुकी है. कार खरीदने के बाद दो- तीन बार कार सर्विस सेंटर जा चुकी है. आज अगर समय पर कार से वे लोग बाहर नहीं आते तो कार में आग लग सकता था. वहीं सड़क पर भीड़ भाड़ होने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. मामले की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने लोगों की भीड़ को खाली करवाया.

बिष्टुपुर थाना में दर्ज करायी शिकायत

घटना के बाद गौरव पटेल ने बालाजी ऑटो वर्कस प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी करने का शिकायत दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि 26 अक्तूबर को उन्होंने एक कार खरीदा था. बालाजी ऑटो वर्कस प्राइवेट लिमिटेड के बिष्टुपुर शोरूम से गाड़ी खरीदा था. जो कि शुरू दिन से ही सही से चल नहीं रही है. शिकायत करने के बाद सर्विस सेंटर भेजा गया. जहां पांच छह परेशानी बतायी गयी. गाड़ी को बिष्टुपुर शो रूम के पास लाया और गाड़ी शोरूम के हवाले कर दिया. गौरव ने आरोप लगाया है कि उसे जानबूझ कर खराब गाड़ी दी गयी. ऐसे में कभी भी दुर्घटना हो सकती है. ऐसे में उसने गाड़ी बदल कर देने की बात की. साथ ही मालिक और संचालक पर कार्रवाई करने की बात की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version