14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : पूजा के दौरान मुस्तैद रहें जवान व पदाधिकारी, पैदल गश्ती पर करें फोकस : एसएसपी

Jamshedpur News : आगामी दुर्गापूजा को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं. जिला के पुलिस कप्तान एसएसपी किशोर कौशल ने रविवार को कंपोजिट कंट्रोल रुम (सीसीआर) परिसर में शहरी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी के अलावा पीसीआर और टाइगर मोबाइल को ब्रिफिंग कर कई दिशा-निर्देश दिया.

एसएसपी ने थाना प्रभारी, पीसीआर और टाइगर जवानों को दिये कई दिशा-निर्देश

Jamshedpur News :

आगामी दुर्गापूजा को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं. जिला के पुलिस कप्तान एसएसपी किशोर कौशल ने रविवार को कंपोजिट कंट्रोल रुम (सीसीआर) परिसर में शहरी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी के अलावा पीसीआर और टाइगर मोबाइल को ब्रिफिंग कर कई दिशा-निर्देश दिया. इस मौके पर एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि पूजा के दौरान बाजार के अलावा बैंक, एटीएम में भीड़ ज्यादा रहती है. ऐसे में इन जगहों पर लगातार गश्त किया जाना है. पुलिसकर्मी व पदाधिकारी पैदल गश्ती पर ज्यादा फोकस करें. पीसीआर से गश्ती के दौरान किसी स्थल पर वाहन खड़ा कर वाहन के अंदर बैठे नहीं रहना है, बल्कि आसपास पैदल गश्त करना है. संदेही से पूछताछ करें. लापरवाही को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पूजा के दौरान बाइक गश्ती भी निकाली जा रही है. रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतें. इसके लिये स्पॉट चिह्नित किये गये हैं. उक्त स्थल पर यातायात पुलिस विशेष जांच अभियान चलायेगी. रैश ड्राइविंग में पकड़े जाने पर उनके वाहन को जब्त किया जायेगा. एसएसपी ने कहा कि भ्रामक सूचना/फोटो/ विडियो या आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर शेयर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पुलिस टीम सोशल मीडिया पर नजर रख रही है.

भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट करने पर वाट्सअप नंबर 7091091825 या 9508280796 पर करें सूचित

एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट करने पर वाट्सअप नंबर 7091091825 या 9508280796 पर लोग सूचित कर सकते हैं. इसके अलावा संबंधित थाना में भी शिकायत कर सकते हैं. उक्त शिकायत पर कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर सिटी सह ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग समेत सभी डीएसपी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें