Jamshedpur News : लंबित कांडों को जल्द निपटाएं, दोषियों को दिलायें सजा : आइजी

Jamshedpur News : जोनल आइजी अखिलेश झा ने मंगलवार को जिले के एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, डीएसपी समेत सभी थाना प्रभारियों के साथ वीसी के माध्यम से लंबित केसों को लेकर समीक्षा बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 9:26 PM

वर्ष 2021 व उससे पहले के 200 से ज्यादा केस के अनुसंधान में हो रही देरी

आइजी ने वीसी के माध्यम से एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, डीएसपी समेत सभी थाना प्रभारियों संग की केस की समीक्षा

Jamshedpur News :

जोनल आइजी अखिलेश झा ने मंगलवार को जिले के एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, डीएसपी समेत सभी थाना प्रभारियों के साथ वीसी के माध्यम से लंबित केसों को लेकर समीक्षा बैठक की. समीक्षा में पाया कि वर्ष 2021 व उसके पहले के 200 से ज्यादा केस के अनुसंधान अभी तक बाधित हैं. जोनल आइजी ने उन केस का अनुसंधान गुणवत्तापूर्वक करने का निर्देश दिया. उन्होंने आगामी तीन माह में केस का अनुसंधान खत्म करने का निर्देश दिया, ताकि आरोपियों को सजा दिलायी जा सके.

जांच में दोषी पाये जाने वाले को करें गिरफ्तार

आइजी ने कहा कि केस के अनुसंधान में आरोपी अगर दोषी पाया जाता है तो उसे गिरफ्तार करें. वहीं, नये केस का भी अनुसंधान गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने का निर्देश दिया, ताकि दोषी को सजा दिलायी जा सके. इसके लिये गवाहों को कोर्ट तक पहुंचाने को भी अनिवार्य बताया. मंगलवार की शाम 4.30 बजे से शुरू हुई समीक्षा बैठक करीब एक घंटे तक चली. इस दौरान सभी थाना प्रभारी और डीएसपी के अलावा एसएसपी, सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन जुड़े थे. जोनल आइजी ने बारी-बारी से सभी थाना प्रभारी व डीएसपी से केस की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version