Jamshedpur News : वर्ष 2024 में एनएच-33 के कुछ काम शुरू, कुछ अधूरे

Jamshedpur News : झारखंड-ओडिशा-बंगाल की लाइफ लाइन बहरागोड़ा एनएच-33 (बहरागोड़ा-रांची) फोर लेन और वर्तमान में जमशेदपुर (डिमना चौक व पारडीह चौक के ऊपर से) में 10.2 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर एनएचएआइ बनवा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 1:11 AM
an image

एनएचएआइ की पीआइयू कार्यालय रांची हुई शिफ्ट, प्रोजेक्ट डायरेक्ट का पद भी हुआ खत्म

एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के लिए 24 जून 2024 को एग्रीमेंट होने के बाद तेजी से चल रहा काम

Jamshedpur News :

झारखंड-ओडिशा-बंगाल की लाइफ लाइन बहरागोड़ा एनएच-33 (बहरागोड़ा-रांची) फोर लेन और वर्तमान में जमशेदपुर (डिमना चौक व पारडीह चौक के ऊपर से) में 10.2 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर एनएचएआइ बनवा रही है. हालांकि जुलाई 2024 में एनएचएआइ की पीआइयू (परियोजना कार्यान्वयन इकाई) कार्यालय अचानक बंद होकर रांची में शिफ्ट हो गयी. इतना ही नहीं जमशेदपुर पीआइयू में पदस्थापित प्रोजेक्ट डायरेक्ट का पद भी खत्म कर दिया गया. अब रांची प्रोजेक्ट डायरेक्ट के अधीन जमशेदपुर का समूचा इलाका आता है. पीआइयू का विधिवत कार्यालय वर्ष 2014 से चांडिल स्थित आसनबनी में चल रहा था. यहां बता दें कि एनएच-33 फोर लेन प्रोजेक्ट में बाद में जुड़े एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने में कई बाधाएं आयी, जिसे चरणबद्ध दूर किया गया. इस दौरान केंद्र सरकार के स्तर से प्रोजेक्ट के बजट में कटौती भी की गयी. पहले डबल डेकर फिर सिंगल डेकर एलिवेटेड प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गयी. डीपीआर फाइनल होने के बाद टेंडर प्रक्रिया में एजेंसी का चयन तो इस साल किया गया, लेकिन लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ जिले में आदर्श आचार संहिता लग गया था, इस कारण दो माह बाद एजेंसी के साथ एग्रीमेंट हुआ और फिर धरातल पर इसका काम शुरू हुआ. 24 जून 2024 को एग्रीमेंट की औपचारिकता पूरी होने के बाद एलिवेटेड कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है.

ये काम हुआ

1. वर्ष 2024 में एनएच-33 में आसनबनी से देवघर के बीच डिमना व पारडीह चौक के ऊपर से बनने वाला 10.2 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर का काम शुरू हुआ. यह काम आगामी ढाई साल में पूरा होना है.

2. बहरागोड़ा के समीप चार-चार किलोमीटर जर्जर हो चुके सर्विस लेन की मरम्मत का काम भी शुरू हुआ. यह काम आगामी नौ माह में पूरा होना है. यह काम रांची की एजेंसी आनंद कंस्ट्रक्शन को मिला है.

ये काम नहीं हुआ

वर्ष 2024 में एनएच-33 में प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लिए चिह्नित देवघर पंचायत के समीप अतिक्रमण हटाने का काम प्रशासन नहीं कर सका. जबकि एनएच-33 फोर लेन के प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहित जमीन की जद में आने वाले 113 लोगों को मकान, दुकान खाली करने का नोटिस भी दिया गया है. अतिक्रमण तोड़ने के लिए एनाउंसमेंट भी छह माह पूर्व किया गया था. मगर अबतक अतिक्रमण हटाने का काम पूरा नहीं किया जा सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version