Jamshedpur News :सोनारी दोमुहानी संगम द्वार का उद्घाटन, सुवर्णरेखा घाट बनेगा विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल : बन्ना गुप्ता
Jamshedpur News : लौहनगरी के सोनारी दोमुहानी संगम द्वार का स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार शाम को उद्घाटन किया.
गंगा आरती की तर्ज पर दोमुहानी में हुई सुवर्णरेखा आरती, बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए
मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोगों से मांगा समर्थन, कहा- मौका दीजिये बहुत कुछ करना बाकी है
Jamshedpur News :
लौहनगरी के सोनारी दोमुहानी संगम द्वार का स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार शाम को उद्घाटन किया. विधायक फंड 14.96 लाख की लागत से बने संगम द्वार के बीचों बीच ऊपर में भगवान शिव, भगवान बिरसा मुंडा, शहीद निर्मल महतो, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, जन नायक कर्पूरी ठाकुर, संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की भी प्रतिमा स्थापित की गयी है. उद्घाटन के मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता की धर्मपत्नी सुधा गुप्ता के अलावा जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, रांची से आयी रमा खलखो, अक्षेस के सिटी मैनेजर प्रकाश साहू समेत अन्य लोग मौजूद थे.सुवर्णरेखा घाट बनेगा विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल : बन्नामंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि ड्रीम प्रोजेक्ट सुवर्णरेखा दोमुहानी संगम द्वार जमशेदपुर की जनता को समर्पित कर दिया. कहा कि प्राचीन टुसू घाट का नाम झारखंड की सांस्कृतिक पहचान को प्रदर्शित करता है. दूसरी तरफ भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा हमारे पूर्वजों की धरोहर और आस्था को समेटता नजर आता है. शहीद निर्मल महतो, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, जननायक कर्पूरी ठाकुर, संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा भारत और झारखंड के बलिदान और संघर्ष की गाथा को प्रदर्शित करता है. मंत्री श्री गुप्ता ने उपस्थित जन समूह से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि आप समर्थन दीजिये, इस संगम स्थल में बहुत बदलाव लाने की योजना है. डोबो पुल के आगे तक नदी घाट को विकसित किया जायेगा, ताकि लोग हर पूजा त्योहार, विसर्जन, सभी प्रकार के संस्कार, धार्मिक अनुष्ठान का आनंद ले सकें. साथ ही जनता को छठ पर्व मनाने के लिए आमंत्रण भी दिया.
काशी अस्सीघाट के ग्यारह पंडितों की टीम ने की सुवर्णरेखा आरतीशाम छह बजे के बाद शुभ मुहूर्त में काशी के अस्सीघाट के पंडित आचार्य मोहित एवं उनकी टीम के ग्यारह पुरोहितों ने भूमि पूजन के बाद एक साथ सामूहिक भव्य आरती कर दोमुहानी नदी तट के माहौल को भक्तिमय कर दिया. दूसरी तरफ स्थानीय गायक अभिषेक पाठक एवं निधि मिश्रा ने भजनों की अमृत वर्षा से उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया.ये भी थे मौजूदअशोक चौधरी, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय खां, रामाश्रय प्रसाद, नट्टू झा, समाजसेवी आरके अग्रवाल, अरुण बाकरेवाल, महेश सोंथालिया, जम्मी भास्कर,कमलेश पांडेय,विक्रम शर्मा, प्रभात ठाकुर, मनोज झा समेत काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है