गंगा आरती की तर्ज पर होगा नदी पूजन
आयोजन में शामिल होंगे एक लाख से अधिक श्रद्धालु, भव्य तैयारी को लेकर बांटी गयी जिम्मेदारी
Jamshedpur News :
हिंदू उत्सव समिति द्वारा 13-14 जनवरी को सोनारी में दोमुहानी संगम महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. आयोजन को भव्य रूप प्रदान करने के लिए मंगलवार को समिति के सदस्यों की बैठक बिष्टुपुर स्थित गोस्वामी मंदिर में की गयी. अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि संगम तट पर बनारस और हरिद्वार की तर्ज पर ही भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जायेगा. 13 जनवरी की संध्या बेला पर, पर्यावरण व नदी संरक्षण पर व्याख्यान होगा, तत्पश्चात सांस्कृतिक भजन संध्या का आयोजन होगा. समाज व धर्म क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे युवाओं को सम्मानित किया जायेगा. 14 को नदी पूजन होगा. आकर्षण का केंद्र भगवती स्वरूपा सुवर्णरेखा की भव्य आरती (गंगा आरती) होगी. श्री सिंह ने दावा किया कि इस बार एक लाख श्रद्धालु इसमें शिरकत करेंगे.समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि गंगा आरती के लिए बनारस से 11 पुरोहित को बुलाया जा रहा है. पारंपरिक परिधान में बड़े दीया और डमरू के साथ 48 मिनट की गंगा आरती की जायेगी. बैठक में समिति के संरक्षक शिवशंकर सिंह, रूपेश कतरियार, अश्वनी झा, नवनीत सिंह, संजय कुमार, अनिशा सिन्हा, सुखदेव सिंह, अक्षय कौड़ा, अभिमन्यु प्रताप, शक्ति प्रमाणिक, सन्नी सिंह, हेमंत, राहुल सिंह, विपुल, हरमिंदर कौर, अविनाश समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है