Jamshedpur News : स्वास्थ्य मंत्री जी जान बचा लीजिए…डायलिसिस के लिए छह दिन से भटक रहा सोनारी का मरीज
Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल में डायलिसिस कराने के लिए पिछले छह दिनों से सोनारी निवासी कृष्णा कुमार भटक रहा है. शुक्रवार को देरी से पहुंचने की बात कहकर डायलिसिस सेंटर के कर्मियों ने उसे लौटा दिया.
स्वास्थ्य मंत्री से जान बचाने की लगायी गुहार
Jamshedpur News :
एमजीएम अस्पताल में डायलिसिस कराने के लिए पिछले छह दिनों से सोनारी निवासी कृष्णा कुमार भटक रहा है. शुक्रवार को देरी से पहुंचने की बात कहकर डायलिसिस सेंटर के कर्मियों ने उसे लौटा दिया. अस्पताल के पदाधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कृष्णा डायलिसिस के लिए भटक रहा है. बताया जाता है कि कृष्णा कुमार की दोनों किडनी खराब है. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुये तुरंत डायलिसिस कराने को कहा था. एमजीएम में पीपीपी मोड पर संचालित मेडॉल पैथोलाजी सेंटर में मरीज ने जांच करायी तो उसे रिपोर्ट में हेपेटाइटिस-बी पॉजिटिव बता दिया गया था. डायलिसिस सेंटर के कर्मियों ने उसे डॉ. लाल पैथ लैब में जांच कराने की बात कही थी. वहां की रिपोर्ट शुक्रवार को उसे मिली, उसमें भी हेपेटाइटिस-बी निगेटिव है. शुक्रवार को रिपोर्ट लेकर जब वह डायलिसिस कराने पहुंचा तो देरी से आने की बात कहकर उसे लौटा दिया गया. अब कृष्णा ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से जान बचाने की गुहार लगायी है.वर्जन…
इस मामले के संबंध में जब अस्पताल की अधीक्षक से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि अभी काम रह रहे हैं बाद में बात करते हैं.
डॉ. शिखा रानी, अधीक्षक, एमजीएम
मरीज की जांच रिपोर्ट अलग-अलग होने के कारण फिर से जांच कराने को कहा गया था.
संजय कुमार, इंचार्ज, डायलिसिस सेंटर, एमजीएम.
रिपोर्ट कैसे गलत हुई, इसकी जांच की जा रही है. मरीज का फिर से सैंपल लेकर जांच किया जायेगा. अभिजीत गौंड, जोनल इंचार्ज, मेडॉल पैथोलाॅजीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है